सोशल मीडिया पर इस समय हर तरफ केजीएफ़ चैप्टर 2 की चर्चा हो रही है। फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें भी सभी के सामने आ रही हैं जिन्हें जानकर हर कोई हैरान भी हो गया है। बता द्दें कि फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
View this post on Instagram
ट्रेलर ने भी रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यश और संजय के अवतार को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं हाल ही में इस फिल्म के स्टार्स की फीस को लेकर भी बड़ी खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस एक फिल्म के लिए ही सभी कलाकारों ने ताबड़तोड़ फीस ली है। यश और संजय की फीस जानकर तो अब हर कोई हैरान ही हो गया है।
बता दें कि जल्द ही फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का दर्शक भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कलाकारों ने खूब मोती रकम वसूल की है। वहीं फिल्म के लीड किरदारा यश ने ही इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि यश ने पहली केजीएफ़ के ली 15 करोड़ लिए थे लेकिन अब इस फीस को डबल करते हुए यश ने केजीएफ़ चैप्टर 2 के लिए पूरे 30 करोड़ की फीसली है। ये वाकई काफी ज्यादा है। वहीं संजय दत्त भी फिल्म में विलेन अधीरा का किरदार निभाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने 9 करोड़ रूपये लिए हैं। वहीं फिल्म में रवीना भी नज़र आएंगी और उन्होंने फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। श्रीनिधि शेट्टी ने भी फीस में कोई कसर नहीं छोड़ी और फिल्म के लिए 3 करोड़ की मांग की।
View this post on Instagram
प्रकाश राज भी 80 लाख रूपये अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सभी स्टार्स ने ताबड़तोड़ फीस ली है। बता दें कि केजीएफ़ चैप्टर 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।