अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अब तक अक्षय हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में भी दे चुके हैं। अक्षय की फिल्मों का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वहीं दर्शक उनकी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर से ही दर्शक नाखुश नज़र आ रहे हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नज़र आने वाले हैं। लेकिन अक्षय की एक्टिंग इस किरदरा में वो दम नहीं डाल पा रही है। ऐसे में दर्शकों को भी अक्षय के एक्शन और एक्सप्रेशन पसंद नहीं आ रहे हैं और काफी फनी भी लग रहे हैं। अब दर्शकों ने अक्षय के किरदार से जुड़े मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
बता दें कि लंबे समय से फिल्म पृथ्वीराज का इंतज़ार किया जा रहा था। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है और खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद नज़र आने वाले हैं। अक्षय फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं।
It’s more like Baala from housefull 4 but with hairs….#PrithvirajTeaser pic.twitter.com/6ymK5L5Mur
— ray (@batman_437) November 15, 2021
तो वहीं मानुषी संयोगिता के किरदारा में नज़र आने वाली हैं। लेकिन फिल्म में अक्षय की एक्टिंग को पसंद नहीं किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय ने एक्शन सीन्स के दौरान कुछ ऐसे एक्सप्रेशन दिए हैं जो वाकई फनी लग रहे हैं। दर्शकों भी अक्षय की एक्टिंग से काफी खफा नज़र आ रहे हैं। अब यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर अक्षय के एक्सप्रेशन से जुड़े मीम्स साझा करने शुरू कर दिए हैं।
दर्शक भी अक्षय की एक्टिंग को लेकर फनी मीम्स बना रहे हैं। ये मीम्स देखकर वाकई हंसी भी आ जाएगी। वहीं दर्शकों का कहना है कि इस किरदार के लिए अक्षय की जगह रणवीर सिंह को लिया होता तो शायद किरदार से न्याय हो पाता। वहीं अक्षय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ होने वाली है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं।