शहनाज गिल आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। अपनी अलग अंदाज़ से शहनाज ने पूरी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। दर्शक भी उनके अंदाज़ के दीवाने हैं। वहीं शहनाज और सिद्धार्थ का रिश्ता भी किसी से छिपा नहीं है। हालांकि ये बात और है कि अब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन दोनों का प्यार आज भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता है। जब सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा तो ये समय शहनाज के लिए भी काफी मुश्किल था।
बहुत मुश्किल से शहनाज इस सदमे से बाहर आई है। लेकिन आज भी शहनाज सिद्धार्थ के प्रति अपना प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वहीं अब हाल ही में शहनाज और उनके फोन वॉलपेपर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ का अटूट रिश्ता नज़र आ रहा है। वहीं अब इन तस्वीरों ने सिडनाज फैन्स को भी भावुक कर दिया है।
View this post on Instagram
शहनाज गिल एक बेहद ही स्ट्रॉंग महिला हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद भी शहनाज ने खुद को संभाला और सिद्धार्थ की खुशी के लिए वापस से काम भी शुरू किया। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज ने अपनी प्रोजेक्ट्स पूरे किए और सिद्धार्थ को भी एक गाना डेडिकेट किया। इस गाने में वाकई हर किसी को रुला दिया था। दर्शकों ने भी गाने को खूब पसंद किया था।
View this post on Instagram
वहीं अब शहनाज एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल हाल ही में शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वे व्हाइट टॉप, ब्लू डेनिम और प्यारी सी मुस्कान के साथ नज़र आई। इस दौरान ही उनके फोन के वॉलपेपर की तस्वीरें में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शहनाज ने अपने फोन वॉलपेपर पर एक असी तस्वीर लगाई है जिसमें सिद्धार्थ ने शहनाज का हाथ पकड़ा हुआ है।
View this post on Instagram
अब ये तस्वीरें वाकई भावुक कर रही हैं। यूजर्स के मुताबिक इस वॉलपेपर में दोनों का प्यार नज़र आ रहा है। वहीं हाल ही में शहनाज ने फेस मैगजीन को भी इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ के अचानक से जाने और साथ ही सिडनाज़ हैशटैग पर बातचीत की थी। वहीं कुछ समय पहले शहनाज शिल्पा शेट्टी के साथ भी एक इंटरव्यू में नज़र आई थी। लेकिन अब उनके फोन वॉलपेपर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।