छोटे भाई को बचाने के लिए सलमान खान ने खाई थी मार, लड़ाई के दौरान दर्द से चिल्ला पड़े थे सलमान

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

New Delhi: हम जानते हैं कि सलमान खान कई बार कुछ किस्सों को लेकर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। वहीं कई मौकों पर भी सलमान खुद से जुड़े कई किस्सों को भी साझा करते ही रहते हैं। वहीं एक बार सलमान खान ने अपने छोटे भाई सोहेल से जुड़ा एक किस्सा भी सभी के साथ साझा किया था। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया था।

दरअसल ये बात तब की है जब सलमान और सोहेल द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। दोनों ने इस शो में जमकर मस्ती की। वहीं सलमान ने इसी शो में खुद से और सोहेल से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। इस किस्से ने वहाँ बैठे सभी लोगों को हैरान भी कर दिया था। वहीं सलमान भी किस्सा बताने के बाद हंसते हंसते लोट पोट हो गए थे।

सोहेल को मरने पहुंचा था एक फैन

दरअसल द कपिल शर्मा शो में प्रोमोशन के लिए कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री आती हैं। इस शो में ये सभी स्टार्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी साझा करते हैं जिन्हें सुनने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसे में एक बार सलमान और सोहेल भी दोनों साथ में इस शो में पहुंचे थे। दोनों ने शो में जमकर मस्ती की वहीं सलमान ने भी इस दौरान इस मजेदारा किस्सा साझा किया था।

सलमान और सोहेल का प्यार किसी से छिपा नहीं है। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में सलमान ने बताया था कि एक बार घर के पास एक फैन अचानक से आकर सोहेल को गालियां देने लगा था। ऐसे में सोहेल उसके पास गए और उनसे गाली देने की वजह जाननी चाही लेकिन तभी कुछ और लोग आ गए और सोहेल को मारना शुरू कर दिया था। ऐसे में सलमान ही अपने भाई को बचाने गए।

सलमान को भी खानी पड़ी थी मार

दरअसल अपने भाई को पिटता हुआ देखकर सलमान भी वहाँ पहुँच गए। अब सलमान ने भी उन्हें खूब पीटना शुरू कर दिया। लेकिन सलमान को भी इस दौरान बहुत मार खानी पड़ी थी। वहीं सलमान ने बताया कि उन्होंने सलमान की पीठ पर डंडे से भी वार किया जिसके बाद सलमान भी काफी ज़ोर से दर्द से चिल्लाने लगे थे। इस किस्से को सुनने के बाद वहाँ बैठा हर कोई हंसने लगा था।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े