शाहरुख इस समय अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। दर्शक भी शाहरुख को हमेशा से ही फिल्मी पर्दे पर देखना पसंद करते हैं इसलिए दर्शक भी शाहरुख का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख की फिल्म पठान भी अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर भी अब कई बड़ी खबरें आना शुरू हो गई हैं। फिल्म के कारण ही शाहरुख भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।
वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स करोड़ों में बेच दिए गए हैं। अमेज़न प्राइम ने ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को खरीदा है। वहीं फिल्म भी अब चर्चाओं में आ गई है। हालांकि डिजिटल राइटस बिकने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से ही ये खबर आ रही है।
शाहरुख इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले कुछ समय से शाहरुख ने एक भी फिल्म में काम नहीं किया था ऐसे में उनके दर्शक भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब शाहरुख के फैंस का इंतज़ार भी खत्म हो गया है और शाहरुख एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब उनकी फिल्म पठान भी अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म में शाहरुख के साथ साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक खबर भी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम को बेच दिए हैं। ये राइट्स 200 करोड़ में बेचे गए हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं फिल्म के रिलीज़ होने की डेट के बारे में भी शाहरुख ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर बताया था। जिस दिन ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है उस दिन यश राज फिल्म्स के 650 साल भी पूरा होने वाले हैं। वहीं शाहरुख ने भी सभी से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखने आएँ। हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा शाहरुख डंकी फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं।