New Delhi: बॉलीवुड में आज कई सुपरस्टार काम कर रहे हैं। हर किसी के लाखों करोड़ों फैन हैं। वहीं इनके फैन्स को भी अपने चहिते स्टार्स के बारे में जानने की हमेशा से ही उत्सुकता रहती है। ऐसे में कई बार इन स्टार्स की बचपन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में एक सुपरस्टार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है।
लेकिन इस तस्वीर की खास बात ये है कि ये सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर है जिसमे उन्हें पहचान पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इन तस्वीरों को देखकर तो कोई अच्छा अच्छा भी चक्कर खा जाएगा। वहीं अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
आखिर कौन है ये सुपरस्टार
हालांकि तो ये चैलेंज आपके लिए है कि आप इस सुपरस्टार को पहचाने लेकिन यदि आप नहीं पहचान पा रहे तो कोई बात नहीं हम आपको इस अभिनेता के बारे में ही बताने जा रहे हैं। तो बता दें कि ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के चर्चित, हॉट, हैंडसम और एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ हैं। इन तस्वीरों में टाइगर अपनी बहन कृष्णा को अपनी गोद में बिठाकर उनके साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
टाइगर और उनकी बहन दोनों ही इन तस्वीरों में बहुत क्यूट नज़र आ रहे हैं। बताया जाता है कि टाइगर और कृष्णा की बॉंडिंग आज भी बेहद मजबूत है और दोनों भाई बहन आपस में एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। वहीं अब दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल होना भी शुरू कर दिया है।
ऐसा रहा टाइगर का करियर
टाइगर को बॉलीवुड में एक्शन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। टाइगर के पास मार्शल आर्ट की ब्लैक बेल्ट भी है। अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से टाइगर ने अपनी पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने एमिटी से पूरी की। 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से टाइगर ने करियर शुरू किया और पहली ही फिल्म से सुपरहिट हो गए। वहीं टाइगर को सुपरस्टार फिल्म बागी ने बनाया और इस फिल्म के तीन पार्ट बन चुके हैं और तीनों में ही टाइगर को लिया गया है। खास बाट तो ये है कि ये तीनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई।