New Delhi: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना पाना वाकई बेहद मुश्किल है। हर दिन लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते है लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है। वहीं बॉलीवुड में ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्होंने पहली ही फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाई। ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल 2000 में फिल्म मोहब्बतें रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं इस फिल्म से ही प्रीति झिंगयनी ने अपनी करियर को शुरू किया था। ये प्रीति की पहली फिल्म थी और प्रीति ने पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बना ली। फिल्म में प्रीति के किरदार को भी खूब पसंद किया था। हालांकि अब प्रीति का पूरा लुक बदल चुका है।
अपनी सादगी से जीत लिया था दर्शकों का दिल
बता दें कि प्रीति ने अपनी करियर को फिल्म मोहब्बतें से ही शुरू किया था। फिल्म में प्रीति ने भोली भाली विधवा का किरदार निभाया था वहीं फिल्म में उनकी सादगी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उनका नाम किरण था आज 21 सालों बाद भी दर्शक इस फिल्म और प्रीति के किरदार को भूल नहीं पाए हैं। इस फिल्म में प्रीति ने शाहरुख, अनुपम खेर, एश्वर्या जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया।
वहीं इस फिल्म में कई नए चहरे भी नज़र आए। जिसमें प्रीति ब ही शामिल थी। हालांकि इसके बाद प्रीति ज्यादा फिल्मों में नज़र नहीं आई। प्रीति ने पंजाबी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलायम के साथ साथ कई फिल्म इंडस्ट्री में काम किया लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। आज भी प्रीति को सिर्फ मोहब्बतें में किरण के किरदार के लिए ही जाना जाता है।
आज भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत
जब प्रीति का फिल्मों में सिक्का नहीं चल पाया तो प्रीति ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। वहीं 2008 में प्रीति ने अभिनेता प्रवीण डबास से शादी कर ली आज प्रीति दो बच्चों की माँ भी बन चुकी हैं। वहीं अब प्रीति अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रही हैं। हाल ही में प्रीति एक इवेंट में भी पहुंची थी जहां उनकी खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया। आज भी प्रीति खूबसूरती में किसी से पीछे नहीं हैं।