केजीएफ़ सिरीज़ देश दुनिया में खूब पसंद की जा रही है। हालांकि इस फिल्म का पहला पार्ट कमाई के मामले में कुछ ज्यादा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया लेकिन केजीएफ़ 2 ने तो वाकई धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। ऐसे में अब मेकर्स भी केजीएफ़ को एक फ्रेंचाईजी बनाना चाहते हैं। अब इसके तीसरे पार्ट का भी ऐलान हो चुका है।
बता दें कि दर्शक भी ये जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि केजीएफ़ 3 में विलेन के रूप में कौन नज़र आने वाला है। ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में राणा दग्गूबाती विलेन के रोल में नज़र आ सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस खबर को बताया जा रहा है।
केजीएफ़ 2 की अपार सफलता के बाद अब केजीएफ़ 3 की तैयारी भी चल रही है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। फिल्म के पहले पार्ट में रामचन्द्र राजू यानि गरुड़ा और दूसरे पार्ट में संजय दत्त यानि अधीरा विलेन के तौर पर नज़र आए। दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से एक लेवल सेट कर दिया है। वहीं अब दर्शक भी जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म के तीसरे पार्ट में विलेन कौन नज़र आने वाले है। फिल्म में अधीरा की मौत हो जाती है इसलिए फिल्म को नया विलेन भी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स राणा दग्गूबाती से संपर्क कर सकते हैं। बाहुबली सिरीज़ में राणा पहले ही खूंखार विलेन का किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें ही फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए कास्ट किया जाएगा। हालांकि फिलहाल प्रशांत सालार की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अक्टूबर नवंबर तक खत्म होगी।
इसके बाद ही प्रशांत अगली फिल्म पर काम करेंगे। वहीं बात केजीएफ़ 2 की हो तो फिल्म ने आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। केजीएफ़ 2 ने 1130 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि आरआरआर ने 1127 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा भी केजीएफ़ 2 हिन्दी वर्जन में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं अब इस फिल्म से आगे सिर्फ बाहुबली ही है।