New Delhi: आलिया और रणबीर आए दिन सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। वहीं दोनों की जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। हाल ही में दोनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के फैन्स भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में दोनों की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे ये साबित हो रहा है कि दोनों के घर अब जल्द ही शहनाई बजने वाली है
दरअसल हाल ही में रणबीर आलिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक फैशन डिज़ाइनर के साथ नज़र आ रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का मानना है कि दोनों ने शादी की तैयारी करना शुरू कर दिया है। दोनों की शादी के कयास भी लगाए जा रहे हैं। दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
रणबीर और आलिया ने दिए शादी के संकेत
दरअसल रणबीर और आलिया सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया सेन्सेशन बनी हुई हैं। दोनों अपनी फिल्मों से ज्यादा शादी करने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से दोनों की शादी की चर्चा होने लगी है। बताया जा रहा है कि अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। दरअसल दोनों की शादी का संकेत रणबीर और आलिया की एक तस्वीर ने दिया है।
हाल ही में रणबीर और आलिया ने साड़ी फैशन ब्रांड की सीईओ और डिज़ाइनर बीना कन्नन से मुलाकात की है। बीना कन्नन ने ही दोनों की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जिसके बाद से ही ये तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है। यूजर्स का कहना है कि दोनों ने शादी की शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। इस तस्वीर में दोनों ही बेहद सिंपल और खूबसूरत नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली दोनों की चुटकी
बता दें कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स ने दोनों की चुटकी लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “क्या ये शादी की घंटी है” वहीं एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि “शादी की खरीददारी” बता दें कि अब दोनों ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में जल्द ही नज़र आने वाले हैं।