Delhi: आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो ईमानदारी के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर भी ऐसी कई खबरे वायरल होती हैं जिन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि वाकई आज भी ऐसे कई लोग हैं जो ईमानदारी की मिसाल को पीश कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई आज ईमानदारी का संदेश दे रहा हैं।
इस शख्स का नाम काले खां हैं जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और कबाड़ी के तौर पर काम करते हैं। लेकिन हाल ही में काले खां ने कुछ ऐसा किया है जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। काले खां को कबाड़ में सोना चांदी और नकदी मिला लेकिन इन सबको काले खां ने खुद नहीं रखा बल्कि मालिक को ढूंढ कर उन्हें वापस कर दिया है। अब काले खां को इसके लिए सम्मानित भी किया गया है।
कबाड़ में मिला सोना चांदी
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कई खबरें वायरल होती हैं जिन्हें देखकर वाकई सरहनीय संदेश मिलता है। हाल ही में एक ऐसी ही खबर इस समय चर्चाओं में है जिसमें एक कबाड़ी वाले ने सभी का दिल जीत लिया है। ऐसे लोग आज के समय में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि काले खां हैं जो मध्यप्रदेश के जावरा के रहने वाले हैं। काले खां कबाड़ इकट्ठा करने का काम करते हैं। लेकिन एक घटना ने उन्हें अब हीरो बना दिया है।
दरअसल हाल ही में काले खां ने गाँव बड़ौदा के संदीप राठौर के घर से भंगार खरीदा था। इस कबाड़ में कुछ डिब्बे भी थे जिसे मालिक ने चेक नहीं किया था। अब काले खां भी इसे अपने घर ले आए लेकिन जब उन्होंने घर लाकर इन डिब्बों को जांचा तो इसमें करीब तीन लाख रूपये का सोना चांदी और 80 हज़ार रूपये नकद रखे हुए थे। ये सब देखकर काले खां भी काफी हैरान हो गए और उन्होंने इसे वापस करने का फैसला किया।
काले खां को किया गया सम्मानित
बता दें कि काले खां ने मालिक को ढूंढना शुरू किया और गाँव बड़ौदा पहुँच गया। यहाँ संदीप को ढूंढकर काले खां ने सारे पैसे आभूषण उन्हें वापस कर दिए। अब हर तरफ काले खां की ईमानदारी की चर्चा हो रही है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। विधायक राजेंद्र पांडे ने भी काले खां को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं संदीप ने भी काले खां को धन्यवाद कहा और उनका सम्मान किया। वाकई काले खां ने सभी को ईमानदारी का संदेश दिया है।