शाहरुख खान बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं और आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहते हैं। कुछ समय से शाहरुख फिल्मी दुनिया से दूर थे लेकिन अब वे एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी करने वाले हैं। उनकी फिल्म पठान अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। दर्शक भी शाहरुख को सालों बाद फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। अब हर तरफ उनकी इस फिल्म की चर्चा हो रही है।
वहीं एक और कारण से शाहरुख एक बारा फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में शाहरुख ने अपने घर मन्नत की नेम प्लेट को बदलवाया है। ये नेम प्लेट बेहद ही खास है। इस नेम प्लेट को शाहरुख की पत्नी गौरी के ही सुपरविजन में बनाया गया है। वहीं इस नेम प्लेट की कीमत जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे।
शाहरुख अपने घर मन्नत को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। उनका ये घर बहधी आलिशान है और शाहरुख इसे अपना ड्रीम बंगला मानते हैं। अपने स्ट्रगल के दिनों में ही शाहरुख ने इस घर को कड़ी मेहनत से खरीदा था। आज भी ये बंगाल उनके लिए बेहद खास है। वहीं इस घर में लगी हरेक चीज़ बेशकीमती है। जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। वहीं खास बात ये है कि इस घर में अब नई नेम प्लेट लगी है जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है।
अपने घर कि नई नेम प्लेट के कारण ही शाहरुख भी इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नेम प्लेट को शाहरुख की पत्नी गौरी खान की सुपरविज़न में ही तैयार किया गया है। इस नेम प्लेट की कीमत भी करीब 20-25 लाख बताई जा रही है। जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया है।
देखने में भी शाहरुख के घर की ये नई नेम प्लेट बेहद ही खूबसूरत है। इस घर को शाहरुख ने एक समय में 13.32 करोड़ में खरीदा था जिसकी कीमत अब 350 करोड़ हो चुकी है। खास बात तो ये है कि इस घर का इंटीरियर भी गौरी खान ने ही किया है। इस घर को कई शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा चुका है। बताया जाता है कि इस घर को शाहरुख पहले जन्नत का नाम देना चाहते थे लेकिन ये उनका ड्रीम बंगला है इसलिए उन्होंने इसे मन्नत का नाम दिया।