New Delhi: बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। वहीं उनकी परिवार से जुड़ी भी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर वापस से एक खुशी आई है। उनके घर में एक नन्हा मेहमान आ गया है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन की बेटी नैना कपूर और उनके पति कुनाल ने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद बच्चन परिवार में भी खुशी का माहौल है। इस मौके को पूरा बच्चन परिवार सेलिब्रेट कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये खबर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है और कई बड़ी हस्तियाँ भी कपल को बधाई दे रही हैं।
अमिताभ बच्चन बने नाना
बता दें कि अमिताभ बच्चन नाना बन चुके हैं। दरअसल कुनाल कपूर और नैना बच्चन के घर एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। दोनों ने बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट रखा और अब बच्चा होने के बाद ही इस खुशी का ऐलान किया है। कपल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि
“हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए, नैना और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम एक प्यारे से बेटे के माता पिता बन चुके हैं। इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद”
कई बड़ी हस्तियों ने दी बधाई
इस खबर के बाद अब कई बड़ी हस्तियों ने इस कपल पर प्यार लुटाना और बच्चे को आशीर्वाद देना शुरू कर दिया है। सुपरस्टार रितिक रोशन ने भी कपल को बधाई देते हुए लिखा है कि “रितिक माचू से ढेर सारा प्यार” वहीं तारा शर्मा ने भी सोशल मीडिया के सहारे कपल को बधाई दी है। इसके अलावा अक्षय ओबेरॉय ने भी कपल को बधाई दी है।