इस समय देश दुनिया में साउथ सिनेमा का अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है। हर कोई साउथ में बनीं फिल्मों को खूब पसंद कर रहा है। हाल ही में साउथ की कई फिल्में रिलीज़ हुई और सभी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। वहीं पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ़ 2 का खुमार तो दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं यश भी सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ के हीरो सिर्फ सिनेमा या फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो ही हैं। आज भी दर्शक उनका खूब सम्मान करते हैं। इन अभिनेताओं की फिल्में रिलीज़ होने के बाद उनकी तस्वीर को दूध अभिषेक भी कराया जाता है। ऐसे में साउथ के सभी स्टार दर्शकों के सामने अपनी इमेज और इंसानियत का भी ख्याल रखते हैं। जबकि बॉलीवुड में उल्टा ही है।
दरअसल केजीएफ़ स्टार यश इस समय सुर्खियों में हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें पान मसाला विज्ञापन ऑफर हुआ था जिसके लिए उन्हें करोड़ों रूपये दिए जा रहे थे। लेकिन यश ने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया। यश नहीं चाहते कि उनके फैंस की सहनत पर बुरा असर पड़े और उनके फैंस उन्हें देखकर गलत चीजों के लिए प्रेरित हों। ऐसे में यश के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है।
वहीं अल्लू अर्जुन को भी हाल ही पान मसाला एड ऑफर किया गया और उन्हें भी इसके लिए करोड़ों का लालच दिया गया। लेकिन अल्लू अर्जुन ने भी इसके लिए साफ मना कर दिया। अल्लू ऐसे किसी भी चीज़ को प्रोमोट नहीं करना चाहते जिससे उनके फैंस को नुकसान भुगतना पड़े। लेकिन बॉलीवुड में कुछ अलग ही चल रहा है। यहाँ पैसों के लिए अभिनेता अपनी जुबान से ही पीछे हट रहे हैं।
अक्षय कुमार ने कई बार कहा किवे पान मसाला जैसी चीजों को प्रोमोट नहीं करेंगे लेकिन हाल ही में उन्हें पान मसाला एड का विज्ञापन करते हुए देखा गया। जिससे फैंस भी काफी नाराज़ हुए तो अक्षय ने सबके सामने आकर माफी मांगी। वहीं अमिताभ बच्चन भी कुछ समय पहले ऐसे ही एड में नज़र आए थे जिसके बाद दर्शकों ने उन्हें भी काफी कुछ सुनाया था। अमिताभ भी बाद में ऐसे विज्ञापनों से पीछे हट गए थे।