अभिनेता सोनू सूद आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। सोनू सूद ने अपनी एक्टिंग और सामाजिक कार्यों से हर किसी का दिल जीत लिया है। महामारी के दौरान भी सोनू सूद ने कई जरूरतमंदों की मदद की और आज भी लगातार इस सराहनीय कार्य को कर रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में सोनू सूद ने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म का नाम “फतेह” है। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है। माना जा रहा है कि ये फिल्म 2022 में दर्शकों को देखने मिलेगी। पोस्टर में भी सोनू सूद बेहद अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही फैन्स ने सोनू सूद पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है।
दर्शकों ने बरसाया सोनू सूद पर प्यार
बता दें कि सोनू सूद जल्द ही फिल्म “फतेह” में नज़र आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म वास्तविक घटनाओं पर ही आधारित होगी। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रॉडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। जब से फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ है तभी से सोनू सूद के फैन्स में अलग ही उत्साह है। BT से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बताया कि तेलंगाना और चेन्नई के आस पास अभिनेताओं को सम्मान देने का तरीका बेहद अलग है। सोनू सूद के मुताबिक कभी कभी ये बेहद अजीब लगता है लेकिन हर किसी का प्यार जताने का तरीका अलग होता है और वे इसका सम्मान भी करते हैं।
महामारी के कारण आती है शूटिंग में समस्या
सोनू सूद ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उन्हें महामारी के कारण शूटिंग करने में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके मुताबिक यदि टीम का एक व्यक्ति भी महामारी की चपेट में आता है तो पूरी शूटिंग पर इसका असर होता है। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण पर भी ज़ोर देने की बात कही।