रणबीर और आलिया इस समय सोशल मीडिया सेन्सेशन बने हुए हैं। दोनों हाला ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में दोनों के फैन्स भी उनकी शादी से काफी खुश नजर आ रहे हैं। वास्तु अपार्टमेंट्स में ही दोनों ने शादी की रस्मों को पूरा किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
वहीं शादी के मौके पर लड़के वालों और लड़की वालों में काफी नोक झोक देखने को भी मिलती है। वहीं दूसरी ओर लड़के को भी अपने ससुराल से काफी अनोखे गिफ्ट मिलते हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रणबीर ने अपनी सालियों को जूता चुराई कितनी दी है। आज हम आपको इस बारे में ही बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसखबर को विस्तार से। खबर को विस्तार से।
रणबीर और आलिया अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर ने भी आलिया को शादी के मौके पर खास गिफ्ट दिया है। रणबीर ने आलिया को हीरे की रिंग गिफ्ट की है। जिसमें 8 हीरे लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आलिया के लिए ये रिंग रणबीर ने खुद पसंद की थी। इस रिंग की कीमत भी करोड़ों में ही बताई जा रही है।
वहीं रणबीर को अपनी सासू माँ से भी काफी महंगा गिफ्ट दिया है। रणबीर भट्ट परिवार के दामाद बन चुके हैं ऐसे में सास का खास तोहफा देना बनता भी था। रणबीर को उनकी सास ने एक खास घड़ी दी है जिसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है। वहीं शादी में आलिया का एक फैन भी शामिल हुआ था जिसने उन्हें सोने से बना हुआ गुलाब तोहफे में दिया है। अब बात आती है कि रणबीर ने अपनी सालियों को जूता चुराई में क्या गिफ्ट दिया।
तो बता दें कि रणबीर कीजूता चुराई की रस्म भी बेहद खास रही। इस दौरान रणबीर की सालियों ने उनसे 11.5 करोड़ की मांग की थी। हालांकि रणबीर ने अपनी सूझ बूझ से इस कीमत को काफी कम भी करा दिया और अपनी सालियों को एक एक लाख रूपये के खास तोहफे भी दिए। वहीं बात करें रिसेप्शन की तो अब तक इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब जल्द ही दोनों अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं।