हाल ही की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बॉलीवुड का समय फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है। बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज़ हो रही है लेकिन कोई भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब हाल ही में शाहिद की जर्सी भी रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही विवादो का हिस्सा बन गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका असर अब फिल्म की कमाई पर भी पड़ सकता है।
Will never forget the way @iamsrk and @shahidkapoor insulted #SushantSinghRajput𓃵 at IIFA. We’ll make sure Jersey becomes the lowest grossing bollywood movie of 2022 and a bigger flop than 83. #BoycottJersey#BoycottBollywood.
Sushant A Boy Next Door. pic.twitter.com/ta3gOstdDc— Debmalya Banerjee (@DebmalyaDgp) April 21, 2022
कई रिलीज़ डेट कैन्सल होने के बाद ही शाहिद की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज़ हुई है। फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे तेलुगू फिल्म का रीमेक बनाया गया है। लेकिन अभी तक फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने नहीं आए हैं और फिल्म विवादों में फंस गई है। बता दें कि अब फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।
#BoycottBollywood Forever
Say No To #Bollywood
CBI Make SSR Case A Priority pic.twitter.com/cBRjl9kOw8
— BOTS REUNITED 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@United__4SSR) April 22, 2022
यूं तो शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और दर्शक उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। माना जा रहा था कि उनकी फिल्म जर्सी भी काफी अच्छी जाने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज़ होते ही अब विवादों का हिस्सा बन गई है। अभी फिल्म को रिलीज़ हुए सिर्फ एक ही दिन हुआ है और इसी बीच फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग खड़ी हो गई है। ऐसे में फिल्म मेकर्स भी चिंता में आ गए हैं।
#BoycottBollywood is a must bcoz its again a remake ,#BoycottJersey♨️ pic.twitter.com/MkLpSz0ydF
— ⚡🌟Pure Soul Sushant🌟⚡ (@sushant_soul) April 22, 2022
दरअसल फिल्म के विवादों में आने का कारण सुशांत सिंह राजपूत हैं। जी हाँ शाहिद कपूर ने एक बार एक अवार्ड शो के दौरान ही सुशांत सिंह राजपूर का मज़ाक बनाया था। इस दौरान शाहिद और शाहरुख ने मिलकर ही स्टेज पर सुशांत की बेइज्जती की थी। जिसके बाद से ही सुशांत के फैन्स भड़के हुए हैं। बस इसी कारण से अब शाहिद की फिल्म जर्सी को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी।
All Nationalists Should #BoycottJersey pic.twitter.com/Cuwga5Cpyw
— KIZIE (@sushantify) April 22, 2022
वहीं अब यूजर्स को सिर्फ इस फिल्म को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं जहां बॉलीवुड के ऊपर चिंता के बादल मंडरा रहे हैं वहीं यूजर्स साउथ की फिल्मों से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि जहां बॉलीवुड हिंदू सभ्यता का मज़ाक उड़ा रहा है वहीं साउथ सिनेमा हिंदू सभ्यता को अच्छे से पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहा है।