सलमान खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद करता है। वहीं सलमान खान का अपने जीजा आयुष शर्मा से भी काफी अच्छा बॉन्ड है और दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। दोनों ही एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। कई फिल्मों में भी दोनों साथ में नज़र आ चुके हैं।
वहीं अब सलमान अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर भी अब हलचल काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि साला के अंत तक अब ये फिल्म रिलीज़ हो जाएगी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
दरअसल बताया जा रहा है कि अब सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान के जीजा आयुष शर्मा की एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं आयुष शर्मा की एंट्री के साथ साथ इस फिल्म से अभिनेता अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े का पत्ता भी साफ हो गया है। ये खबर वाकई हैरान करने वाली है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है। वहीं अब इस खबर को लेकर सलमान भी यूजर्स के घेरे में आ गए हैं।
ऐसा कई बार कहा जाता रहा है कि सलमान ने कई बार आयुष को फिल्म दिलाने में मदद की है लेकिन इस बात का कभी कोई सबूत नहीं मिल पाया। वहीं अब हाल ही में सलमान की नई फिल्म को लेकर भी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है जिससे एक बार फिर सलमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जी हाँ सूत्रों के हवाले से ही खबर मिली है कि अब कभी ईद कभी दिवाली में आयुष शर्मा नज़र आने वाले हैं। वहीं फिल्म से अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े को बाहर कर दिया गया है
आयुष के साथ साथ फिल्म में ज़हीर इकबाल की भी एंट्री हुई है। वहीं रोल को लेकर भी बड़ी खबर आई है जिसमें आयुष और इकबाल उनके भाई के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वहीं पूजा हेगड़े सलमान के साथ लव एंगल साझा करेंगी तो सुपरस्टार अभिनेता वेंकटेश भी एक अहम रोल में नज़र आने वाले हैं।