New Delhi: बॉलीवुड में सैफ अली खान को उनके हैंडसम लुक के लिए जाना जाता है। हर कोई उन्हें खूब पसंद करता है। वहीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर भी किसी पहचान की मौहताज नहीं। दोनों ही आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। वहीं दोनों की लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है। हालांकि दोनों की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद करते हैं।
दोनों में करीब 10 साल का ऐज गैप भी हैं लेकिन कभी भी इस कारण से दोनों के रिश्ते में खटास नहीं आई। बताया जाता है कि सैफ करीना के प्यार में कुछ इस कदर दीवाने हो गए थे कि शादी से पहले भी उनके साथ रहना चाहते थे। इसके लिए सैफ ने करीना कीमाँ बबीता से भी इजाजत ले ली थी।
टशन फिल्म की शूटिंग से परवान चढ़ा दोनों का प्यार
बता दें कि सैफ और करीना ने 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी के पहले भी दोनों लिव इन में रह चुके हैं। दोनों ने जब टशन फिल्म की शूटिंग की तो इस दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था। इस बारे में खुद करीना भी इंटरव्यू में बता चुकी हैं। करीना ने बताया था कि जब करीना को लगा कि वे गिर रही हैं तो सैफ ने ही उन्हें संभाला था।
करीना के मुताबिक वे पहले भी सैफ से मिल चुकी थी लेकिन टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन दोनों के बीच बहुत कुछ बदल चुका था। करीना ने बताया कि उस समय भी सैफ दो बच्चों के पिता थे और उंससे 10 साल बड़े भी थे लेकिन इसके बावजूद दोनों के रिश्ते में कोई मनमुटाव नहीं हुआ”
शादी से पहले ही करीना के साथ रहना चाहते थे सैफ
बताया जाता है कि शादी से पहले ही सैफ करीना के साथ रहना चाहते थे। करीना के मुताबिक सैफ ने उनसे कहा था कि अब वे 25 साल के नहीं हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड को रोज़ छोड़कर आए। इसके लिए सैफ ने करीना की माँ से इजाजत भी मांगी थी। सैफ ने बबीता से कहा था कि वे आगे का जीवन करीना के साथ ही बिताना चाहते हैं। ऐसे में बबीता कुछ देर तक चुप रही लेकिन फिर वे भी इसके लिए राज़ी हो गईं।