बॉलीवुड की दुनिया में सैफ अली खान एक जाना माना नाम हैं। आज सैफ किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई दर्शकों का दिल जीता है। वहीं ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि सैफ अली खान पटौदी खानदान के नवाब हैं। आज भी सैफ के नाम देश की कई महंगी प्रॉपर्टी हैं। लेकिन इन सभी में सबसे खास उनका पटौदी पैलेस है।

पटौदी पैलेस सैफ के लिए बेहद ही खास है। खुद की प्रॉपर्टी होते हुए भी सैफ को इस पैलेस के लिए भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ी थी ज्सिके बाद पटौदी पैलेस उनका हुआ था। आज भी ये पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
भारी भरकम कीमत चुकाकर हासिल किया पटौदी पैलेस
मीडिया से बातचीत के दौरान ही सैफ ने इस बता का खुलासा किया था कि उन्हें पटौदी पैलेस के लिए भारी भरकम रकम चुकानी पड़ी थी। दरअसल सैफ के पिता मंसूर अली खान के निधन के बाद इस पैलेस को नीमराणा होटल्स को किराए पर दे दिया गया था। इसमें फ्रांसीसी और अमरनाथ होटल चलाया करते थे। लेकिन कुछ समय बाद फ्रांसीसी का भी देहांत हो गया। जिसके बाद नीमराणा ने सैफ से पैलेस को वापस लेने के लिए कहा। हलनी नीमराणा ने इसके लिए कीमत चुकाने की शर्त रखी और सैफ ने बिना किसी झंझट के करोड़ों रूपये की कीमत चुका दी थी।

बेहद खास है ये पैलेस
बता दें कि सैफ का पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम से 26 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों में मौजूद है। इस पैलेस की खूबसूरती देखते ही बनती है। पैलेस में 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम। आलीशान ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी है। इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रूपये की है।