जब भी क्रिकेट की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर को नहीं भुला जा सकता। सचिन ने अपनी कड़ी मेहनत से क्रिकेट के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। आज भी साची क्रिकेट के क्षेत्र में जाने वाले युवाओं के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं। वहीं सचिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर काफी कुछ साझा भी करते ही रहते हैं।
वहीं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी सोशल मीडिया सेन्सेशन से कम नहीं हैं। आए दिन वे भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ साझा करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े राज भी खोलती हैं। वहीं अब एक बार फिर सारा चर्चाओं में आ गई हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा ने अपने प्यार का इज़हार किया है। उन्होंने सभी को बताया है कि वे किस शख्स से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।
सचिन की तरह उनकी बेटी सारा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी सारा के बारे में जानना काफी पसंद करते हैं। सारा सोशल मीडिया पर अपने मन की बात को भी अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। वहीं हाल ही में सारा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस वीडियो में सारा ने अपने प्यार का इज़हार किया है। उन्होंने बताया है कि वे किस शख्स को सबसे ज्याद प्यार करती हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ही सारा ने इस बारे में चर्चा की है। सारा से किसी ने पूछा था कि उनके जीवन में ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। ऐसे में सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने माता पिता की तस्वीर को साझा किया और बताया कि वे अपनी माँ से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। सारा के मुताबिक वे अपनी माँ के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
ये तस्वीर सारा ने अपनी माँ के 54वें जन्मदिन पर ही सोशल मीडिया पर साझा की है। इस दौरान सारा ने माँ को अपनी दुनिया और सबसे अच्छी दोस्त भी बताया है। अब सारा का ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब सारा के जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में दर्शक भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।