बता दें कि कंगना रनौत का शो लॉकअप आए दिन खूब सुर्खियां बटोर रहा है| इस शो को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं| आए दिन शो में कोई न कोई ट्विस्ट रहता है जो दर्शकों को भी हैरान कर देता है| लेकिन हाल ही में शो के एक कंटेस्टेंट ने ही दूसरे कंटेस्टेंट के बड़े राज़ को सबके सामने ला दिया है| दरअसल सोमवार का एपिसोड काफी खास था जिसमें चार्जशीट को लेकर कई ट्विस्ट देखने को मिले|
बता दें कि इस हफ्ते आज़मा फल्लाह, सायशा शिंदे और पूनम पांडे चार्जशीट से बच गए हैं जबकि बाकी सभी कैदी चार्जशीट में हैं| इस दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिससे पूनम पांडे का गुस्सा फूट पड़ा| पूनम ने अपना गुस्सा मुनव्वर फारुकी और अंजली अरोड़ा पर निकाला| इतना ही नहीं पूनम ने मुनव्वर की सच्चाई भी सभी के सामने ला के रख दी|
दरअसल सोमवार को चार्जशीट के दौरान बहुत कुछ देखने को मिला| इस प्रक्रिया के बाद ही पूनम पांडे सायशा से बात करती हुई नज़र आई और मुनव्वर और अंजलि पर अपना गुस्सा भी निकाला| पूनम ने अंजलि पर धोखा देने के इल्ज़ाम लगाया था| पूनम ने सायशा से अंजली के लिए कहा कि “ये लड़की महामारी के दौरान चार वीडियो बनाकर फेमस हुई है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं उसकी सच्ची दोस्त बनी हूँ, लेकिन दुआं करती हूँ कि इसके जैसा दोस्त दुश्मन को भी न मिले”
View this post on Instagram
इतना ही नहीं पूनम ने मुनव्वर फारुकी को लेकर भी बहुत कुछ कहा| हम जानते हैं कि शो में देखने से ऐसा लग रहा है जैसे मुनव्वर और अंजली एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं| ऐसे में पूनम ने भी मुनव्वर और अंजली के रिलेशनशिप पर ही सवाल खड़े किए हैं| पूनम ने मुनव्वर के बारे में बोलते हुए कहा कि “और ये मुनव्वर, उसको बचाता रहता है, अपनी शादी छिपाकर यहाँ 21 साल की लड़की को पटा रहा है , ये सच है”
अब पूनम का ये बयान भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी स्से वायरल हो रहा है| ऐसे में माना जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी पहले से ही शादीशुदा हैं| इसके अलावा पूनम ने ये भी बताया कि अंजलि का भी बाहर बॉयफ्रेंड हैं| इसके अलावा भी पूनम ने दोनों के बारे में काफी कुछ कहा और दोनों पर अपनी पूरी भड़ास निकली|