बॉलीवुड में यदि दिग्गज और अनुभवी कलाकारों की बता आए तो उसमें नीना गुप्ता का नाम भी शामिल होता है। नीना ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है। वहीं नीना ने हमेशा से ही महिलाओं के खिलाफ रूढ़ियों को भी तोड़ा है और एक मिसाल को पेश किया है। आज भी नीना एक अभिनेत्री के साथ साथ कई महिलाओं के लिए उनकी रोल मॉडल हैं।
वहीं नीना की पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव रहे हैं। बात दें कि नीना जब कॉलेज में थी तो लोग उन्हें बैड गर्ल बुलाया करते थे” इस बारे में खुद नीना ने ही खुलासा किया था। इतना ही नहीं एक कारण से नीना की माँ भी उन्हें अपनी बेटी नहीं मानती है। आज भी ये किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है जिसके बारे में खुद नीना ने ही मीडिया के सामने बताया था।
बता दें कि नीना की जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं रहा। इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए भी नीना ने लंबा संघर्ष किया है। आज उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो लोग उन्हें बेइंतेहा प्यार देते हैं। लव लाइफ को लेकर भी नीना को काफी कुछ सहन करना पड़ा। उन्हें वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन से प्यार हुआ लेकिन वे पहले से ही शादीशुदा थे। वहीं नीना भी उस समय प्रेग्नेंत थी। लेकिन नीना ने अपनी बेटी को सिंगल मदर बनकर जन्म दिया।
वहीं इसके बाद नीना ने 50 की उम्र में दिल्ली के रहने वाले सीए विवेक मेहरा के साथ शादी की। उनके इस कदम ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं एक बार नीना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि कॉलेज में उन्हें बैड गर्ल कहकर बुलाया जाता था। नीना के मुताबिक उस समय भी वे काफी स्टायलिश थी इसलिए लोग उन्हें जज करते थे। वहीं उनकी माँ को सजना पसंद नहीं था। ऐसे में नीना की माँ उनसे कहती थी कि वे उनकी बेटी नहीं हैं और वे अस्पताल में बदल गई हैं क्यूंकि नीना को फ़ैशन का काफी शौक था।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं लड़कियों के कपड़ों को लेकर भी नीना ने एक वीडियो साझा कर अपनी राय दी थी। इस वीडियो में उन्होंने सेक्सी कपड़े पहने थे और कहा था कि लड़कियों को उनके कपड़ों से जज नहीं करना चाहिए। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।