कभी महज 500 रुपये के लिए किया होटल में काम, अब हर मिनट में करोड़ों कमाती हैं सामंथा

Must Read

डी पांडेय
डी पांडेयhttp://Heraldhindi.com
I keep my eyes wide open and observe everything minute. I strive for development and I live for Content Writting.

हाल ही में फिल्म पुष्पा रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार दिया और फिल्म के गाने तो आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं। वहीं इस फिल्म में ही सामंथा ने “ओ अंटावामा” आइटम सॉन्ग भी किया था जिसने वाकई पूरे देश में तहलका मचा दिया। आज भी इस सॉन्ग पर सोशल मीडिया पर भी खूब रील बनाई जाती हैं। इस सॉन्ग में सामंथा नज़र आई थी।

सामंथा ने अपनी अदाओं से वाकई हर किसी का दिल जीत लिया है। हालांकि सामंथा पहले भी सुपरशित अभिनेत्री हैं लेकिन इस फिल्म से तो सामंथा ने हिन्दी भाषी लोगों को भी अपना दीवाना बना लिया है। लेकिन आपको बता दें कि सामंथा के लिए भी यहाँ तक आना आसान नहीं था। इसके लिए सामंथा ने कड़ी मेहनत भी की है जिसके बाद ही आजा वे अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

बता दें कि अब तक सामंथा साउथ फिल्मों की ही जानी मानी अदाकारा थी लेकिन पुष्पा के बाद से उन्हें हिन्दी भाषी लोगों का भी प्यार मिलने लगा है। आज सामंथा के पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है लेकिन ये सब सामंथा की मेहनत का ही नतीजा है। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब सामंथा को बहुत ही कम पैसों के लिए होटल में काम करना पड़ा था। लेकिन आज वे करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं।

सामंथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ही साझा भी करती ही रहती हैं। कई बार सामंथा अपने फैन्स से लाइव बातचीत के लिए भी सोशल मीडिया पर लाइव आती हैं। इसी बीच सामंथा खुद से जुड़ी कई खास बातें भी बताती हैं। इस दौरान ही सामंथा ने अपनी पहली सैलरी के बारे में भी बताया था।

सामंथा ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने एक कोन्फ्रेंस में होस्टेस के तौर पर काम किया था जहां उन्हें 8 घंटे के सिर्फ 500 रूपये ही मिल पाए थे। लेकिन सामंथा ने अपनी मेहनत जारी रखी और आज वे हर मिनट के करोड़ों रूपये कमा रही हैं। बता दें कि एक फिल्म के लिए भी सामंथा 2-3 करोड़ रूपये की फीस लेती हैं। वहीं उनके पास अब करोड़ों की संपत्ति हैं और और वे अपनी मेहनत के दम पर ही आलिशान जिंदगी भी जी रही हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े