New Delhi: करीना कपूर के छोटे नवाब यानि जेह आज अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं। करीना ने भी सोशल मीडिया पर जेह की तस्वीरों को साझा करते हुए उसे बेहद ही अनोखे ढंग में जन्मदिन विश किया है। करीना ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसके बाद से ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस दौरान करीना ने जेह की खेलते हुए और अपने पिता के साथ मस्ती करते हुए की भी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। वहीं जेह की मौसी यानि करिश्मा कपूर ने भी अपने भांजे को सोशल मीडिया पर ढेर सारे प्यार के साथ जन्मदिन की बधाई दी हैं। आइए जानते हैं
करीना ने साझा की जेह की तस्वीर
दरअसल करीना के छोटे बेटे यानि जेह का आज पहला जन्मदिन है। आज जेह एक साल के हो चुके हैं जिसके बाद उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं। इसी के साथ करीना ने भी अपने बेटे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसके कैप्शन में भी करीना अपने छोटे नवाब पर प्यार लुटाती हुई नज़र आ रही हैं। इस दौरान करीना ने लिखा कि “हैपी बर्थडे मेरा बेटा, मेरी जिंदगी”
करीना ने दो तस्वीरों को साझा किया है जिसमें से एक में जेह खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में जेह अपने पिता के सैफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में जेह ने पीले रंग की टी शर्ट पहनी है और सैफ भी सफ़ेद कुर्ते में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा है “आई लव यू माई टाइगर
मौसी ने भी अनोखे ढंग में किया विश
वहीं माँ के साथ साथ जेह को उनकी मौसी यानि करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर विश किया है। करिश्मा ने जेह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “पहले जन्मदिन की ढेरों बधाई जेह बाबा, तुमसे बहुत प्यार करती हूँ, तुम्हें हर खुशी मिले”
वहीं करिश्मा भी कई बार जेह के साथ अपनी अलग अलग तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं। अब जेह को उनके पहले जन्मदिन पर कई बड़े स्टार्स भी बधाई दे रहे हैं। हालांकि करीना के छोटे नवाब मीडिया के कैमरों में कम ही नज़र आते हैं जबकि उनका बड़ा बेटा तैमूर आए दिन सुर्खियां बटोरता है।