चंडीगढ़: हरियाणा में राज्य सरकार पीपीपी मोड पर राज्य में विकास कार्य करवाने की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है। इसके लिए राज्य भर में कहीं बस अडडे तो कहीं शापिंग मॉल विकसित करने पर काम कर रही है। इसके चलते ही जहां दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रमुख शहर फरीदाबाद में पीपीपी मोड पर एक बड़ा शापिंग मॉल और बस अडडा बनाया जा रहा है, वहीं अब अंबाला में भी एक बड़ा शापिंग मॉल बनाने की योजना शुरू की है। बता दें कि फरीदाबाद में राज्य का पहला सबसे बड़ा शापिंग मॉल और बस अडडे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें जमीन हरियाणा परिवहन विभाग की है, जबकि कंपलैक्स का निर्माण एक निजी कंपनी को दिया गया है। माना जा रहा है कि हरियाणा में बनने वाला यह बस अडडा सबसे अनोखा और बड़ा होगा।
मॉडल होगा ये प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट को एक मॉडल के तौर पर विकसित किया जा रहा है, इसकी सफलता के बाद राज्य भर में इस मॉडल को लागू किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट में शापिंग मॉल, पार्किंग, मल्टीप्लेक्स और बस अडडा बनाया जा रहा है। इसके अलावा रेवाड़ी में भी एक नए आधुनिक बस अडडे का निर्माण करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसी दिशा में अब अंबाला में एक शानदार शापिंग मॉल बनाए जाने की योजना को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।
शॉपिंग कंपलेक्स की बेहतर सुविधा
अंबाला में मेट्रो सिटी की तर्ज पर छावनी के सदर एरिया को विकसित करने के लिए एक और बड़ी परियोजना को राज्य सरकार ने पास कर दिया है । अंबाला के लोगों को इस योजना के तहत शॉपिंग कंपलेक्स की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। नगर निगम द्वारा इस योजना को जल्द शुरू करवाया जाएगा । अंबाला के छावनी रामबाग दशहरा ग्राउंड के पास ढाई एकड़ जमीन पर शापिंग कांपलेक्स बनाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नगर परिषद द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 22.18 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे । इस कांपलेक्स में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होगी।
टेंडर निकालने की प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नगर परिषद को अनुमति राज्य सरकार द्वारा मिल चुकी है। परिषद के अधिकारी टेंडर निकालने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं । प्राप्त सूचना के आधार पर बनने वाले कांपलेक्स में ग्राउंड तथा फर्स्ट फ्लोर पर कुल 32 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों को विकसित मॉलों की तरह ही आकर्षित बनाया जाएगा । इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले शॉपिंग कांपलेक्स में दुकानों के बाहर एक आकर्षक एप्रोच होगा। जिससे धूप और बरसात में दुकानदारों तथा ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । छावनी के रामबाग रोड पर प्रस्तावित शॉपिंग कांपलेक्स में बनने वाली 32 दुकानों को नगर परिषद द्वारा किराए पर दिया जाएगा । जिससे प्रत्येक महीना नगर परिषद को किराए के रूप में आय प्राप्त होगी. इस धनराशि को अनेक विकास कार्यो पर नगर निगम द्वारा खर्च किया जाएगा ।