चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज के कर्मियों, चालकों और परिचालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जो वाकई किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही हरियाणा के रोडवेज के कर्मियों, चालकों और परिचालकों को वर्दी भत्ता दोबारा से मिलना शुरू हो जाएगा। परिवहन विभाग ने डिपो के महाप्रबंधकों को इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि ये आदेश जल्द ही अब अमल भी किए जाने वाले हैं।
अब प्रदेश के सभी रोडवेज कर्मचारियों को वर्दी भत्ता न मिलने की परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। अब तक वर्दी भत्ता न मिलने के कारण कर्मचारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार भी इस नियम को वापस से लागू करने वाली है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा वर्दी भत्ता
बता दें कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा रोडवेज के सभी कर्मचारियों को वर्दी भत्ता वापस से मिलना शुरू हो जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा अब सभी डिपो के महाप्रबन्धकों को पत्र जारी कर आदेश भी पारित कर दिए हैं। ऐसे में अब जल्द ही कर्मियों को वर्दी भट्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्दी भत्ता न मिलने के कारण कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था।
जानकारी के अनुसार 2018 से पहले हमेशा कर्मियों को वर्दी भत्ता दिया जाता था लेकिन 2018 से कर्मियों को वर्दी भत्ता नहीं दिया गया है जिससे उन्हें मुश्किल भी आ रही है। चेकिंग स्टाफ वर्दी न होने से एक हज़ार रूपये का जुर्माना भी ले लेता है। लेकिन अब जल्द ही कर्मियों की इस मुश्किल का भी अंत हो जाएगा।
1500 रूपये दिया जाता था वर्दी भत्ता बता दें कि पहले नियमित तौर पर वर्दी भत्ता दिया जाता था। जिसमें हर साल 1500 रूपये वर्दी के लिए और 1000 रूपये जूतों के लिए दिए जाते थे। अब वापस से ये वर्दी भत्ता देना शुरू किया जाएगा। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब देखा ये होगा कि इस फैसले को कब से अमल में लाया जाता है। कर्मी भी वर्दी भत्ता मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस आदेश के बाद अब हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर पूरी तरह से वर्दी में दिखाई देंगे.