नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही नवाज़ ने इस मुकाम को हासिल किया है। हर कोई आज भी उनके जज़्बे को खूब सराहता है। वहीं खास बाते ये है कि नवाज़ अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं और दर्शकों को भी उनका अंदाज़ खूब पसंद आता है। हाल ही में नवाज़ ने अपने नये घर की तस्वीर भी साझा की थी जो किसी महल से कम नहीं था।
बेशक आज नवाज़ के पास किसी चीज़ की कमी नहीं है लेकिन आपको बता दें कि उनके लिए भी ये सब आसान नहीं था। एक समय तो नवाज़ की जिंदगी में भी ऐसा आ गया था जब उनके पास खाने के लिए खाना भी नहीं था। हालत ऐसी हो गई थी कि नवाज़ को मरने का डर भी परेशान कर रहा था लेकिन जैसे तैसे नवाज़ इससे बाहर निकले और अपनी पहचान बनाई।
View this post on Instagram
नवाज़ को आज हर कोई जानता है। छोटे से शहर से निकलकर नवाज़ ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। आज नवाज़ के पास भी करोड़ों की संपत्ति है और वे भी आलिशान जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन ये सब कुछ नवाज़ के लिए भी आसान नहीं था। नवाज़ ने कई बारा सभी के साथ अपने संघर्ष को भी साझा किया है ताकि और लोग भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सके।
View this post on Instagram
नवाज़ ने एक बार खुद इस बारे में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने के लिए खाना भी नहीं था। ऐसे में नवाज़ के लिए भी गुजारा चलाना मुश्किल हो गया। कई दिनों तक उन्हें भूखा ही रहना पड़ता था। वहीं उन्हें मजदूरी भी करनी पड़ी थी। ऐसे में उनकी हालत भी काफी खराब हो गई थी। नवाज़ ऐसे में काफी कमजोर हो गए थे और उनके बाला भी गिरने लगे थे।
View this post on Instagram
कभी कभी खाना खाने के लिए नवाज़ अपने दोस्त के घर भी चले जाया करते थे। लेकिन हालत अब बद से बदत्तर हो गई थी। इसी बीच नवाज़ को मरने का भी डर सताने लगा था। अपनी हालत देखकर नवाज़ को लगने लगा था कि वे अब ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन अब नवाज़ इस स्थिति से बाहर आ चुके हैं और अपने दर्शकों के सामने भी अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं।