नई दिल्ली : हम जानते हैं कि देश में गर्मी ने अप्रैल महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं अब जल्द ही बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाँ भी पड़ने वाली हैं। ऐसे में लोग ठंडी जगहों पर जाने का ही प्लान करते हैं। इस समय में नैनीताल और मसूरी भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वीकेंड के समय पर तो भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रेफिक रूट भी जारी कर दिया गया है। वीकेंड पर दिल्ली हरियाणा और एनसीआर के भी हजारों लोग पहाड़ों पर सैर सपाटा करने के लिए जाते हैं, ऐसे में यह खबर उनके लिए भी जानना बेहद जरूरी है.
इन दोनों ही जगहों पर जाने के लिए अब यात्रियों को नया ट्रेफिक रूट ही फॉलो करना होगा। वहीं कुछ ही गाड़ियों को यहाँ एंट्री दी जाने वाली है। माना जा रहा है कि ये ट्रेफिक रूट से लोगों को भी जाम जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं इसके लिए डायवरट रूट भी तैयार कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
इन्हीं लोगों को मिलेगी एंट्री
बता दें हाल ही में नैनीताल और मसूरी के लिए पुलिस द्वारा नया रूट तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में स्थानीय लोगों के अलावा सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास होटल की बुकिंग होगी। जानकारी के मुताबिक आवश्यक सेवा के अलावा अब किसी भी वाहन को नैनीताल में एंट्री नहीं दी जाने वाली है। नैनीताल और हल्द्वानी के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों से ट्रेफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं ऐसा ही कुछ मसूरी में भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि मसूरी में भी सिर्फ उन्हीं वाहनों को एंट्री दी जाएगी जिनकी होटलों में बुकिंग है। इसके अलावा सभी वाहनों को क्रिकेंग में ही रोक दिया जाएगा यहाँ पर यात्रियों को पार्किंग सुविधा भी दी गई हैं जहां 250 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। ऐसे में इससे लोगों को भी रोजगार के साधन मिलेंगे और लोगों को जाम की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। मोटरसाइकिल से आने वाले लोगों को भी मसूरी में प्रवेश नहीं दिया जाने वाला है।
नैनीताल में ये है नया रूट
बता दें कि नैनीताल में इसके लिए नया रूट तैयार किया गया है। जिसमें नैनीताल और भीमताल से बरेली रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन तीन पानी गोला बाईपास से होकर जाने वाले हैं। वहीं काठगोदाम से भीमताल और मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को भी एचएमटी मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है। वहीं नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन कालाढूंगी होते हुए ही हल्द्वानी पहुँच पाएंगे।