जब से चुनाव तरीकों का ऐलान हुआ है उसी के बाद से हर पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद एक कर दिए हैं। कई पार्टियों ने दूसरी पार्टी के नेताओं को पार्टी में शामिल कर सभी को हैरान भी कर दिया है। अब हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो वाकई हैरान करने वाली है।

खबर के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बात पर उनकी चर्चा बीजेपी से भी चल रही है। लेकिन अभी इस बात पर पूरी तरह से मोहर नहीं लग पाई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
बीजेपी में शामिल हो सकती हैं अपर्णा यादव
बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अपर्णा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले अपर्णा सीएम योगी से भी मुलाक़ात कर चुकी हैं। वहीं अपर्णा ने कई बार पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की है। उत्तरप्रदेश सरकार से अपर्णा को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्राप्त है। राम मंदिर के निर्माण में भी अपर्णा ने 11 लाख रूपये दान दिए थे।

2011 में की थी प्रतीक यादव से शादी
बता दें कि अपर्णा और प्रतीक काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने 2011 में एक दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों की शादी में अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी जैसे कई दिग्गज शामिल हुए थे। अपर्णा ने ब्रिटेन की मैंचेस्टर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है। अपर्णा के पति प्रतीक खुद राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते लेकिन वे अपनी पत्नी को राजनीति में पूरा सपोर्ट करते हैं।