सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड की छोटी से छोटी खबर भी तुरंत वायरल हो जाती है। वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स के साथ कई तस्वीरें भी साझा करते ही रहते हैं। आज कई स्टार्स के बच्चे भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल हाल ही में मिथुन की बेटी ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है। यूजर्स भी इन तस्वीरों पर दिशानी की तारीफ कर रहे हैं।
बॉयफ्रेंड के साथ साझा की तस्वीर
दरअसल मिथुन की बेटी दिशानी अपने लुक्स और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर खूब जानी जाती हैं। वहीं दिशानी भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट साझा करती ही रहती हैं। वहीं कई दर्शक दिशानी के फिल्मी दुनिया में आने का भी इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल दिशानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ नज़र आ रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
हाल ही में दिशानी ने अपने बॉयफ्रेंड हॉलीवुड स्टार कोडी के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया है। दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत भी लग रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा है तो वहीं तस्वीरों में दिशानी कोडी को किस करती हुई भी नज़र आ रही हैं। दिशानी ने एक साल पूरे होने की खुशी ज़ाहिर करते हुए इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
View this post on Instagram
कूड़ेदान से उठाकर मिथुन ने बनाया था बेटी
बता दें कि दिशानी मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की इकलौती बेटी हैं। मिथुन ने दिशानी को गोद लिया है। दरअसल दिशानी को किसी ने कूड़ेदान के पास छोड़ दिया था जिसके बाद एक NGO दिशानी को अपने साथ ले गया। लेकिन जब ये बात दिशानी को पता चली तो उन्होंने इस बच्ची को अपनाने का फैसला किया।
इसके लिए मिथुन ने सारी फोर्मेलिटी को पूरा किया और बच्ची को अपने साथ घर ले आए। इसके बाद मिथुन ने अपनी बेटी दिशानी को अपने तीनों बेटों के बराबर ही प्यार दिया।