माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से आज भी माधुरी हरेक का दिल जीत लेती हैं। दर्शक भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं आखिरी बार माधुरी को 2019 में आई फिल्म कलंक में देखा गया था। इसके बाद माधुरी फिल्मों में नज़र नहीं आई। कई वेब सिरीज़ में माधुरी जरूर काम कर रही हैं। वहीं अब माधुरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल माधुरी के बड़े बेटे अरिन नेने अब माधुरी को छोड़कर अमेरिका चले गए हैं। ऐसे में माधुरी को भी अपने बेटे की काफी चिंता सता रही है। अरिन आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए हैं। ऐसे में माधुरी को चिंता है कि उनका बेटा अब अकेले सब चीज़ें कैसे संभालेगा। इस बारे में माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर बताया है।
बता दें कि माधुरी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। माधुरी ने अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में हमेशा अच्छा तालमेल बिठाया है। वहीं वे काम के साथ साथ अपने परिवार को भी अच्छे से संभालती हैं। वहीं अब उनके बेटे भी उन्हें छोड़कर अमेरिका चले गए हैं। जिस तरह से बच्चों के बाहर जाने पर माता पिता चिंतित होते हैं वैसे ही अब अरिन के लिए माधुरी भी काफी चिंता में हैं। सोशल मीडिया पर ही माधुरी ने अपना हाल ए दिल बताया है।
बताया जा रहा है कि माधुरी का बेटा हाल ही में स्कूल से पास हुआ है ऐसे में अब उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा गया गया है। माधुरी के मुताबिक उनके बेटे ने इस यूनिवर्सिटी में अपने दम पर ही अपनी जगह बनाई है। वहीं माधुरी का कहना है कि अब तक वे अपने बच्चे के साथ थी और सब अच्छे से मैनेज कर रही थी लेकिन अब उनके बेटे को अकेले ही सब मैनेज करना है जिसे लेकर वे काफी चिंतित हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर माधुरी की हमेशा तारीफ होती है। उन्होंने बेहद अच्छे से अपने परिवार को संभाला है और अपने बच्चों की परवरिश भी की है। वहीं माधुरी काफी बिज़ी रहती हैं लेकिन इसके बावजूद भी वे अपने परिवार को कभी पीछे नहीं छोड़ती। वहीं फिलहाल माधुरी कई रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर भी नजर आ रही हैं।