इस समय आमिर खान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म को लेकर भी एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आमिर और करीना इस फिल्म में एक बार फिर से साथ नज़र आने वाले हैं। वहीं अब हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हो चुका है।
पहले गाने का नाम “कहानी” है जो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बारे में पहले ही आमिर ने एक क्लू दिया था लेकिन इस बारे में कोई समझ नहीं पाया था। लेकिन अब फिल्म का पहला गाना रिलीज़ होने के बाद ये कहानी भी सुलझ गई है। वहीं दर्शक भी फिल्म के पहले गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस गाने को लेकर यूजर्स के व्यूज़ सामने आने लगे हैं।
बता दें कि अब लाल सिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का कई दर्शक भी इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान भी दर्शकों के लिए फिल्म देखने का बड़ा कारण हैं। अब इस फिल्म को लेकर चर्चाएँ भी तेज हो गईं हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का पहला गाना “कहानी” रिलीज़ हो चुका है। ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर्स भी इस गाने पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि इस गाने को सुनकर वाकई ऐसा महसूस होता है जैसे हम कहीं खो गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले आमिर ने भी एक वीडियो के सहारे बताया था कि वे 28 अप्रैल को एक खास कहानी बताने वाले हैं। सबको लग रहा था कि लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आने वाला है या फिर आमिर नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करने वाले हैं। लेकिन आमिर इसी गाने के बारे में बात कर रहे थे।
गाने को प्रीतम ने ही कम्पोज़ किया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने ही इसके लिरिक्स को लिखा है वहीं मोहन कन्नन ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में आमिर और करीना के साथ साउथ के स्टार चैतन्य अक्कीनेनी भी नज़र आने वाले हैं।