कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं और आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में भी रहती हैं। दर्शकों को भी कंगना का अंदाज़ काफी पसंद आता है। वहीं हाल ही में कंगना लॉकअप शो को होस्ट करती हुई नज़र आ रही थी। बीते शनिवार को ही इस शो का फ़िनाले खत्म हो चुका है। लेकिन अब कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बता दें कि कंगना पिछले 8 साल से एक प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रही थी। इस प्रोजेक्ट में कंगना को ही कास्ट करने की बात चल रही थी। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करीना कपूर के साथ कर दी गई है। इसका मतलब कंगना के हाथ से ये प्रोजेक्ट अब छिन चुका है। ये खबर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब इस प्रोजेक्ट में करीना कपूर नज़र आने वाली हैं।
हम जानते हैं कि फिल्म हो या वेब सिरीज़ यदि मिसफिटिंग कास्टिंग हो तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। गंगूबाई काठियावाड़ी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें दर्शको के अनुसार आलिया गंगूबाई के किरदार में फिट नज़र नहीं आई और फिल्म ज्यादा कमाल भी नहीं दिखा पाई। वहीं अब कंगना से जुड़ी भी एक खबर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में नेट्फ़्लिक्स एक वेब सिरीज़ बनाने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बेशक ये वेब सिरीज़ अब रिलीज़ होने वाली है लेकी इस पर पिछले 9 सालों से काम चल रहा है। इस वेब सिरीज़ में पहले कंगना रनौत और सैफ अली खान के साथ होने की बात सामने आई थी। कंगना भी इस प्रोजेक्ट का काफी इंतज़ार कर रही थी लेकिन अब ये प्रोजेक्ट कंगना से छीन लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब इस वेब सिरीज़ में करीना कपूर नज़र आने वाली हैं।
करीना कपूर अपने लुक के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वहीं बात हो कंगना की तो वे अपने काम को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। कंगना हमेशा हर प्रोजेक्ट में अपना 100% देती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंगना को वेब सिरीज़ में न लेना भी मेकर्स के लिए भारी पड़ सकता है। वहीं ये वेब सिरीज़ पहले फिल्म के रूप में ही सामने आने वाली थी लेकिन अब इसे वेब सिरीज़ के तौर पर ही रिलीज़ किया जाएगा।