जया बच्चन आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। कई फिल्मों में काम कर जया ने अपनी खास पहचान बनाई है। वहीं अमिताभ और जया की जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं और साथ ही दोनों ने कई कपल गोल्स भी सेट किए हैं। लेकिन आपको बता दें कि बेशक जया बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं लेकिन उनका परिवार फिल्मी दुनिया से दूर ही रहता है।
जया की दो बहने भी हैं जिनका नाम रीता और नीता है। दोनों ही फिल्मी दुनिया से काफी दूर रहती हैं। हालांकि जया की बहन रीता के पति एक मशहूर अभिनेता हैं और दर्शक भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। वहीं रीता भी अपने जीजा अमिताभ बच्चन के साथ खास बॉन्ड साझा करती हैं और दोनों ही एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं। आज हम आपको रीता से जुड़ी ही कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
हम जानते हैं कि जया बच्चन आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं और आए दिन चर्चाओं में भी रहती हैं। लेकिन उनका परिवार यानि मायका लाईमलाइट से काफी दूर रहता है। जया की बहने रीता और नीता का भी फिल्मी दुनिया से कुछ लेना देना नहीं है। हालांकि रीता ने मशहूर अभिनेता राजीव वर्मा से शादी की है। मैंने प्यार किया में सलमान के पिता का किरदार निभाने वाले शख्स ही जया की बहन रीता के पति हैं।
राजीव ने भी इस बारे में बताया था कि वे 38 की उम्र में फिल्मी दुनिया में आए थे ऐसे में उन्हें कोई भी हीरो का रोल नहीं देने वाला था। वहीं राजीव ने कई टीवी शोज़ में भी काम किया। बताया जाता है कि राजीव और रीता भोपाल थियेटर के दौरान ही एक दूसरे से मिले और यहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली।
बता दें कि रीता अपने जीजा अमिताभ के साथ भी खास बॉन्ड साझा करती हैं। दोनों ही एक दूसरे को प्यार करने के साथ साथ सम्मान भी करते हैं। रीता भी कई मौकों पर मुंबई आकर अपनी बहन से मिलती हैं। एक इंटरव्यू में रीता ने ये भी बताया था कि उनके जीजा यानि अमिताभ काफी नर्म स्वभाव के हैं लेकिन दीदी थोड़ी कठोर हैं। जया भी कई बार भोपाल जाकर अपने परिवार से मिलती ही रहती हैं।