हम जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में ट्रेफिक का बोझ काफी ज्यादा है। ऐसे में कई जगहों पर जाम जैसी समस्या भी पैदा हो जाती है। ऐसे में सरकार भी इस समस्या को हल करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इसके लिए दिल्ली एनसीआर के इलाकों को हाइवे से जोड़ने की कवायद भी तेज हो रही है और इस पर काम भी चल रहा है। अब हाल ही में इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
बता दें कि एनएचएआई द्वारा अब दिल्ली के बाहरी हिस्सों को 3 नेशनल हाईवे से जोड़ा जाने वाला है। इस परियोजना पर अब तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि इसके लिए कई सड़क मार्ग भी बनाए जा रहे हैं। वहीं जल्द से जल्द अब कुछ हिस्सों को हाइवे से भी जोड़ा जा रहा है। इस उद्देश्य ट्रेफिक के बोझ को कम करना और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का भी है।
कई जगहों पर बनाए जा रहे हैं कनेक्टिविटी मार्ग
बता दें कि एनएचएआई द्वारा ही अब दिल्ली के बाहरी हिस्सों को नेशनल हाइवे से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल से रंगपुरी शिवमूर्ति तक द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी चल रहा है। वहीं इसके आगे भी अर्बन एक्सटेंशन 2 के नाम से रोड को बनाया जा रहा है जो तीन चरणों में ही पूरा किया जाएगा। इसके तीन चरणों की लंबाई भी 75.211 किमी की बताई जा रही है।
वहीं दिल्ली के बक्करवाला को बहादुरगढ़ बाईपास से जोड़ने के लिए भी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा बवाना से हरेवली बॉर्डर तक भी सोनीपत बाईपास को जोड़ने के लिए भी रोड बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। दिल्ली में बढ़ते ट्रेफिक बोझ के कारण ही इस तरह के काम किए जा रहे हैं। इसके लिए 2018-19 में ही अधिसूचना को भी जारी कर दिया गया था।
इन इलाकों में आना जाना हो जाएगा आसान
बता दें कि इस योजना के पूरा होने के बाद अब दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लोगों का आना जाना आसान हो जाएगा। अब रोहतक, सोनीपत, बहादुरगढ़ जैसे इलाकों में यात्री आसानी से सफर कर पाएंगे। वहीं जयपुर हाइवे से चंडीगढ़ हाइवे को जोड़ने के लिए भी हाइवे बनाया जा रहा है। हालांकि ये प्रोजेक्ट पहले डीडीए द्वारा ही शुरू किया गया था लेकिन फिर काम अधूरा होने के कारण ही इसे एनएचएआई को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि द्वारका इलाके में चार इंटरचेंज भी बनने वाले हैं। जिससे यात्रियों को ही लाभ मिलने वाला है।