New Delhi: करीना कपूर आए दिन मीडिया के कैमरों में कैद हो ही जाती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में करीना की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें फैन्स का कहना है कि वे दोबारा माँ बनने वाली हैं। ऐसे में अब करीना की इस वीडियो ने सभी को चौंका भी दिया है।
दरअसल वायरल वीडियो में करीना अपने शरीर को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हो गई हैं। वहीं कुछ लोग अब करीना के माँ बनने के कयास भी लगा रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन करीना का बढ़ा हुए पेट यूजर्स को ऐसा सोचने पर मजबूर कर रहा है। आइए जानते हैं वीडियो से जुड़ी खास बातें।
बाहर निकला नज़र आया करीना का पेट
दरअसल हाल ही में करीना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वे जिम सूट में नज़र आ रही हैं लेकिन खास बात ये है कि इस वीडियो में करीना का शरीर पहले से काफी ज्यादा भारी नज़र आ रहा है वहीं उनका पेट भी बाहर निकला हुआ है। ऐसे में कई यूजर्स का कहना है कि करीना तीसरी बार माँ बनने वाली हैं।
इस वीडियो में करीना को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है। मीडिया को देखकर करीना ने भी खूब पोज़ दिए और उनका अभिवादन भी किया। इस दौरान करीना ने ब्लैक और पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई है। इस वीडियो में करीना का पेट पहले से काफी बाहर भी नज़र आया। जिसके कारण ही उनके माँ बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर
करीना की इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हो गए हैं। कई यूजर्स के मुताबिक करीना तीसरी बार माँ बनने वाली हैं तो वहीं कई यूजर्स इस बात को लेकर हैरान हैं कि खुद को इतना फिट रखने वाली करीना अचानक ऐसी कैसे हो गई हैं? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अब इस बात पर बहस करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ साथ आमिर खान भी नज़र आने वाले हैं। माना जा रहा है कि फिल्म अप्रैल में रिलीज़ हो सकती है।