Delhi: हम जानते हैं कि पहले राजा रानी महलों में ही रहा करते थे। आज भी ऐसे कुछ महल स्थित हैं जहां पुरानी विरासत देखने को मिलती है। ऐसे में आज के समय में भी लोग ऐसे ही महलों में कुछ समय बिताना चाहते हैं और राजा रानियों की तरह ही ठाट बाट से रहना चाहते हैं। लेकिन इन महलों में रहना काफी महंगा होता है जो हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे महलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी कम पैसों में महलों में रहने का आनंद ले सकते हैं।
फतेह सफारी लॉज
ये लॉज राजस्थान में बना हुआ है और ये जगह जमीन से 1100 मीटर ऊपर बनी हुई है। ये जगह बेहद ही खूबसूरत है और इसकी सुंदरता और सुविधाएं भी महलों जैसी ही हैं। इस लॉज में लोगों के रहने की सुविधा भी की गई है। यहाँ एक डीलक्स रूप का किराया 3354 रूपये है जिसमें लोग कम पैसों में ही महलों जैसा मजा ले सकते हैं।
#Stayswerecommend
Fateh Safari Lodge is located in the most picturesque area of #Rajasthan , amidst the natural surroundings, on the edge of the Aravalli Hillsl. It is an ideal base for exploring stunning views of the plains of Marwar and the #KumbhalgarhFort. #comeexplorewithus pic.twitter.com/0INbRMMstx— Sita India (@Sita_India) July 23, 2018
चंदेलों गढ़
बता दें कि चंदेलों गढ़ में भी एक पारंपरिक गेस्ट हाउस बना हुआ है। इस जगह को अब आधुनिक होटल में बदल दिया गया है। इस जगह पर रहने से आपको भी पारंपरिक राजस्थानी होने का एहसास हो जाएगा। इस जगह पर भी रहने के लिए कुछ खास कमरे बने हुए हैं। इस जगह की सुंदरता भी देखते ही बनती है और यहाँ एक कमरे का किराया 3300 रूपये के करीब है।
#ChandelaoGarh captured beautifully in #WaarriorSavitri! #TriviaTime #HistoricHavelisofIndia pic.twitter.com/s1SkR3vHtW
— Waarrior Savitri (@WaarriorSavitri) June 22, 2016
पुष्कर बाग
राजस्थान में बनी ये जगह भी बेहद खूबसूरत है। इस जगह पर भी रहकर राजा या रानियों जैसा ही एहसास होता है। यहाँ भी रहने के लिए कई बढ़िया कमरों की व्यवस्था की गई है। यहाँ के कमरों को भी खास कारीगरी से बनाया गया है। यहाँ एक कमरे की कीमत 4000 रूपये के करीब है।
अलसीसर महल
Alsisar Mahal, a Heritage palace hotel in shekhawati was the residence of the Thakur of Alsisar. It is situated in the north-western part of Jhunjhunu district in Rajasthan. This palace is a masterpiece of art and architecture created centuries ago. pic.twitter.com/jD3grJV0yb
— ⚔️Σ•Riya Shekhawat・ั⊹⚔️ (@She20Shekhawat) June 12, 2021
ये जगह राजस्थान की जानी मानी जगहों में से एक है। यहाँ लोग राजस्थान के बदलते रंगों का लुत्फ उठा सकते हैं। ये जगह भी बेहद आकर्षक है। यहाँ कुछ देहाती टीले भी बनवाए गए हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। यहाँ लोगों के रहने के लिए भी बेहद सुंदर कमरे बनवाए गए हैं। इस महल में एक कमरे का किराया भी 4500 रूपये बताया जाता है। जहां रहने का अपने आप में ही अलग मजा है।