बॉलीवुड में टाइगर एक्शन अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। कई फिल्मों में काम कर टाइगर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं अब टाइगर की अगली फिल्म हीरोपंती 2 कल ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में टाइगर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी भी कई खबरें सामने आ रही हैं। जिन्हें जानने के बाद दर्शक भी हैरान हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हीरोपंती 2 की एडवांस बुकिंग से भी मेकर्स ने करोड़ों की कमाई कर ली है। आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा धमाल मचा सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि उम्मीद है कि टाइगर की ये फिल्म उनकी सोलो ओपनिंग फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आइए जानते हैं फिल्मों से जुड़ी कुछ खास बातें।
29 अप्रैल यानि कल टाइगर की हीरोपंती 2 रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर के साथ साथ तारा सुतारिया भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं दोनों स्टार्स भी अपनी फिल्म का जमकर प्रोमोशन भी कर रहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों ने भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है।
फिल्म 2500 स्क्रिन्स पर रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में खबर सामने आई है कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 3 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि टाइगर की ये फिल्म उनकी सोलो ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। टाइगर की फिल्म फ्लाइंग जट्ट ने भी ओपनिंग डे पर 7.10 करोड़ की कमाई की थी। बागी ने भी पहले ही दिन 11.94 करोड़ कमाए थे।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने भी पहले दिन 12.06 करोड़ की कमाई की थी। बागी ने सबसे ज्यादा 25.10 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में देखना ये होगा कि टाइगर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं। इसका कारण साउथ की फिल्म केजीएफ़ 2 भी है। इस समय सिनेमाघरों में केजीएफ़ 2 का अलग ही क्रेज़ देखा जा रहा है। ऐसे में टाइगर और तारा का जलवा लोगों को लुभा पाएगा या नहीं इसका हर किसी को बेसब्री से इंतेजार हो रहा है।