New Delhi: हम जानते हैं कि धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने दो शादियाँ की है जिसमें पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उन्हें सनी, बॉबी, अजेता और विजेता हुए। इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी जिनसे उन्हें ईशा और अहाना दो बेटियाँ हैं। लेकिन इस परिवार से जुड़ी एक ऐसी बात है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।
एक समय था जब धर्मेंद्र के घर में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को जाने की इजाजत नहीं थी। हेमा, ईशा और अहाना धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकती थी। लेकिन 2015 में इस परंपरा को तोड़ दिया गया था। इस परंपरा को धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी ने ही तोड़ा था। आइए जानते हैं इस किस्से को विस्तार से।
2015 में पहली बार पिता के घर गई थी ईशा देओल
दरअसल शुरुआत में हेमा और उनकी बेटियों के लिए धर्मेंद्र के घर में नो एंट्री थी। हेमा मालिनी भी इस बात से राज़ी थी क्यूंकि उनका मानना था कि वे किसी और फैमिली को परेशान नहीं करना चाहती हैं। वहीं एक इंटरव्यू में ही हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र ने जो भी उनकी बेटियों के लिए किया है उससे वे काफी खुश हैं।
इस दौरान हेमा ने धर्मेंद्र को एक अच्छा पिता भी बताया था। हेमा भी हर मौके पर धर्मेंद्र की तारीफ करती हुई नज़र आती हैं। लेकिन वहीं खास बात है कि ईशा 1981 में पैदा हो चुकी थी लेकिन अपने पिता के घर जाने का मौका उन्हें 2015 में मिला था। जबकि धर्मेंद्र और हेमा के घर की दूरी महज 5 मिनट की थी।
सनी ने की थी मदद
बता दें कि धर्मेंद्र के बेटियों को उनके घर में लाने में मदद सनी देओल ने ही कि थी। दरअसल एक बार धर्मेंद्र के भाई अजित देओल की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। वे ईशा और अहाना के बेहद करीब थे इसलिए उनसे मिलना चाहते थे। तब सनी ने ईशा को इस बारे में जानकारी दी और दोनों की मुलाक़ात कारवाई।
ऐसे में पहली बार ईशा अपने पिता धर्मेंद्र के घर गईं थी। इस दौरान ईशा प्रकाश कौर से भी मिली थी और उनका आशीर्वाद लिया था। प्रकाश ने भी ईशा पर खूब प्यार लौटाया था। लेकिन 2015 में ही अजित देओल का निधन हो गया था।