बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी सादगी, स्वभाव और अपनी एक्टिंग से लोंगों के दिलो पर आज भी अपना राज़ जमा रखा है। देखा जाए तो बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने जाने के बाद भी अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। आज हम बात करेंगे “इरफ़ान खान” की। इरफ़ान ने हिंदी फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में अभिनय किया था। बता दें कि इस अभिनेता ने भी 2 साल पहले 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था । लेकिन इस अभिनेता की यादें आज भी लोगों के दिलो में जीवित हैं। तो आइये जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी हुई कुछ ख़ास बातें।
कैंसर के कारण हुई थी इरफ़ान की मौत
बता दें कि इरफ़ान की मौत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से हुई थी। हालाँकि उनकी इस बीमारी का इलाज विदेश में भी चला लेकिन इसके बाद भी वह ठीक नहीं हो सके।अंत में उनकी यह बीमारी इतनी बढ़ गयी कि जिसकी वजह से इरफ़ान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
अपने परिवार के बेहद करीब थे इरफ़ान
आज भी इरफ़ान के ऐसे कई फेन्स हैं जो उन्हें आज भी अपना पसंदीदा एक्टर मानते हैं बता दें कि इरफ़ान एक अच्छा एक्टर होने के साथ- साथ एक अच्छे पिता भी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफ़ान अपनी फैमिली के बेहद करीब थे और वह अपने पूरे परिवार से बेहद प्यार करते थे। इरफ़ान के बेटे बाबिल भी अपने पिता को बेहद याद करते है और आए दिन अपने पिता से जुड़ा हुआ कोई न कोई किस्सा अक्सर बताते ही रहते हैं।
जानकारी के मुताबिल बाबिल ने हाल ही में अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि जब मैं अपने पिता इरफ़ान के कमरे में गया और मैंने उनसे पूछा कि जब मैं बच्चा था तब आप मेरे स्कूल, कॉलेज क्यों नहीं आते थे ? इरफ़ान ने जवाब देते हुए कहा कि क्या तुम अभी भी इस बारे में सोचते हो। इरफ़ान की इन बातों को सुनकर बाबिल काफी भावुक हो गए और अपने पिता इरफ़ान के कमरे से निकलकर जाने लगे। लेकिन कुछ समय बाद इरफ़ान ने भी अपने कमरे से बाहर निकलकर बाबिल से माफ़ी मांग ली । ऐसा बताया जा रहा है कि बाबिल भी किला फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखगे।