Delhi: हम जानते हैं कि आज भी ऐसे कई युवा हैं जो पायलट बनने का सपना देखते हैं लेकिन अब हरियाणा के युवा भी अपने इस सपने को जल्द ही पूरा कर पाएंगे। बता दें कि अब जल्द ही प्रदेश के युवा भी कमर्शियल और एयरलाइंस जहाज़ उड़ा पाएंगे। हाल ही में सिविल एयर स्ट्रिप बाछोद पर फ्लाइंग स्कूल शुरू किया गया है। इस स्कूल को एमएसएफ़एसटीसी द्वारा ही स्थापित किया गया है।
बीते दिनों डीजीसी भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं। अब जल्द ही इस स्कूल को बच्चों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं यहाँ अब एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ट्रेनिंग स्कूल के लिए दो हवाई जहाज़ भी आ चुके हैं। निरीक्षण में डीजीसी ने दो तीन पॉइंट पर काम करने के लिए कहा है जिसके बाद जल्द ही इस ट्रेनिंग स्कूल को पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा। राज्य के लोगों को भी आरक्षण दिया जा रहा है।
18 महीने का होने वाला है कोर्स
बता दें कि सिविल एयर स्ट्रिप बाछोद पर 15 दिन के अंदर ही फ्लाइंग स्कूल शुरू होने वाला है। 22 अप्रैल को केंद्र सरकार के डीजीसी भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं। इसमें एक दो पॉइंट आउट किए गए हैं जिन पर काम होने के बाद जल्द ही इस स्कूल को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में यहाँ युवाओं को कमर्शियल और एयरलाइंस हवाई जहाज़ उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ही 2021 में एक कार्यक्रम के तहत इस स्कूल को शुरू करने की घोषणा की थी। इस स्कूल में 18 महीने का कोर्स कराया जाएगा।
अब जल्द ही इस हवाई पट्टी का विस्तारिकरण भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग स्कूल के लिए दो हवाई जहाज़ आ चुके हैं वहीं अब जल्द ही 10-15 हवाई जहाज़ भी आने वाले हैं। इसके लिए नाइट फ्लाइट का परीक्षण भी कर लिया गया है। अब इस हवाई पट्टी पर रात में भी हवाई जहाज़ लैंड कर सकेंगे। हवाई पट्टी पर एरोड्रम विक्कन भी लगाया गया है। फल्ड लाइटों को लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही अब बच्चे यहाँ ट्रेनिंग लेने आ सकेंगे।
राज्यों के युवाओं को मिलेगा आरक्षण
बता दें कि इस ट्रेनिंग स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं एक बार में इस स्कूल में 100 बच्चे पायलट बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। वहीं प्रदेश के युवाओं को इस ट्रेनिंग स्कूल में 50% का आरक्षण भी दिया जाने वाला है। सरकार की इस पहल से प्रदेश को भी एक नई पहचान मिलने वाली है।