New Delhi: टीवी पर इंडियाज़ गॉट टैलेंट 9 में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जा रहे हैं। वहीं कई सेलेब्रिटीज भी इस शो पर आ चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही शो में धर्मेंद्र की एंट्री होने वाली हैं। शो ने धर्मेंद्र के आने का एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस प्रोमो में धर्मेंद्र किरण और सभी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं खास बात ये हैं कि इस दौरान धर्मेंद्र और किरण खेर रोमांस भी कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने भी किरण को कमर से कसकर पकड़ लिया है। ऐसे में ये एपिसोड देखने के लिए हर कोई उत्साहित भी हो गया है। दोनों ने मिलकर शोले के सीन को भी रिक्रिएट किया है। आइए जानते हैं
View this post on Instagram
वीरू और बसंती बन किया रोमांस
दरअसल हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें धर्मेंद्र और किरण रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने मिलकर शोले के सीन को रिक्रिएट भी किया है। जिसके बाद दोनों रोमांस करते हुए भी नज़र आए। इस दौरान धर्मेंद्र ने वीरू का तो वहीं किरण ने बसंती का किरदार निभाया। फिल्म के सीन के मुताबिक ही वीरू बसंती को बंदूक चलाना सिखा रहा है।
ऐसे में धर्मेंद्र किरण से आँख बंद करके निशाना लगाने के लिए कहते हैं। लेकिन तभी किरण ने पूछा कि दोनों आँखें बंद करके निशाना कैसे लगाएँगी ऐसे में धर्मेंद्र उनकी एक हाथ से आँख बंद कर देते हैं। इसके बाद वे किरण को कमर से कसकर पकड़ भी लेते हैं और किरण खेर भी शर्मा जाती हैं।
फैन्स ने लगाई अनुपम को आवाज़
जब ये सीन होता है तो शो के बाकि जज यानि शिल्पा, बादशाह और मनोज मुंतशिर भी हंसते हंसते लोट पोट हो जाते हैं। वहीं जब फैन्स ने ये वीडियो देखा तो कमेंट में उन्होंने अनुपम खेर को पुकारना भी शुरू कर दिया। ही मैन धर्मेंद्र का अंदाज़ भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि धर्मेंद्र की उम्र 86 वर्ष की हो चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी वे बिल्कुल फिट हैं। कई बार उनकी अपने फार्म हाउस में सब्जी उगाते हुए की भी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। वहीं धर्मेंद्र के अंदाज़ और एक्टिंग की तो पूरी दुनिया ही दीवानी है। आज भी फैन्स और दर्शक उनकी फिल्में देखना बेहद पसंद करते हैं।