New Delhi: हाल ही में बिगबॉस 15 का ग्रैंड फ़िनाले हुआ है जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की है। वहीं प्रतीक सहजपाल इस शो में फ़र्स्ट रनर अप रहे। लेकिन अब शो के खत्म होने के बाद एक बार फिर से सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से मिले हैं और आफ्टर पार्टी भी की है। इस पार्टी में सलमान खान में नज़र आए।
कई कंटेस्टेंट ने सलमान खान के साथ अपनी आफ्टर पार्टी की तस्वीरों को साझा किया है। प्रतीक, राजीव जैसे कई कंटेस्टेंट ने तस्वीर के कैप्शन में भी सलमान की खूब तारीफ की है। आइए जानते हैं
प्रतीक ने साझा की सलमान के साथ तस्वीर
बता दें कि प्रतीक सहजपाल ने आफ्टर पार्टी के दौरान तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वे सलमान के साथ नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में प्रतीक ने लिखा है कि “प्यार, साथ और टी-शर्ट के लिए धन्यवाद सलमान भाई, मुझे उम्मीद है कि आपको मुझ पर गर्व होगा”
View this post on Instagram
राजीव अदातिया ने भी किया सलमान का धन्यवाद
शो के कंटेस्टेंट राजीव ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इस दौरान राजीव ने कैप्शन में लिखा कि “आफ्टर पार्टी में लेजेंड के साथ, धन्यवाद भाई हमेशा की तरह के अच्छा होस्ट बनने के लिए”
View this post on Instagram
राखी सावंत के पति ने भी साझा की तस्वीर
पार्टी में राखी सावंत के पति रितेश भी नज़र आए और उन्होंने भी सलमान के साथ तस्वीर खिंचवाई है। रितेश ने कैप्शन में लिखा कि “लव यू सलमान भाई, आपके प्यार को पूरी जिंदगी इस दिल में संभाल कर रखूँगा” वहीं कंटेस्टेंट ईशान सहगल ने भी सलमान के साथ अपनी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जो अब तेजी से वायरल हो रही है।