इस समय दुनिया में एक के बाद एक लगातार जबरदस्त फिल्में आ रही हैं। हिंदी सिनेमा के साथ साथ हॉलीवुड में भी एक से बढ़कर एक फिल्मों को बनाया जा रहा है। भारतीय सिनेमा के दर्शकों के सिर से अपनी केजीएफ़ 2 का खुमार उतरा ही नहीं और इसी बीच एक बड़ी फिल्म आने की खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म अवतार का सीक्वेल अवतार 2 जल्द आने वाले है।
इस फिल्म के टीज़र ट्रेलर को भी रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं अब दर्शक भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने भी जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म को भारत में भी 5 भाषाओं में रिलीज़ किया जाने वाला है। ऐसे में अब दर्शक भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म फांटसी से भरी हुई है इस फिल्म में एक ऐसे ग्रह पैंडोरा को दिखाया गया है जिसका वातावरण धरती पर रहने जैसा ही है। वहीं पूरी फिल्म में एक परिवार की कहानी को ही दिखाया गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट को अपार सफलता मिली थी वहीं अब इसका सीक्वेल भी जल्द रिलीज़ होने वाला है। फिल्म के निर्देशन जेम्स कैमरून ने ही किया है। वहीं फिल्म में इस खास ग्रह के खूबसूरत नज़ारों को भी दिखाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में नावी जेक सुली, जोई सल्डाना और सैम जैसे किरदार नज़र आने वाले हैं। वहीं अब इनके बच्चे भी फिल्म में नज़र आएंगे। वहीं फिल्म के निर्देशक भी फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बार भी फिल्म में कैट विंसलेट, मिशेल, विन डीजल और डेविड थ्वेलिस स्टार्स के रूप में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म की पहली झलक 27 अप्रैल को लॉस वेगस में सामने आ चुकी है।
वहीं अब दर्शक फिल्म के ट्रेलर को देखकर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है। फिल्म को भारत में भी 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाने वाला है। बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट भी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड करीब 21,935 करोड़ की कमाई कर ली थी।