बाप के पैसों पर मौज काट रहा है आर्यन खान, कर देता है एक दिन में 10 लाख खर्च

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

आर्यन खान सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर आर्यन के काफी फैन्स भी हैं। हम जानते हैं कि आर्यन शाहरुख यानि बॉलीवुड के किंग खान के बेटे हैं ऐसे में उनकी लुक्स पर भी लड़कियां जान छिड़कती हैं। शाहरुख के पास भी पैसों की कोई कमी नहीं है ऐसे में आर्यन भी इस बात का पूरा लाभ उठाते हैं। बता दें कि आज आर्यन खान एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।

बता दें कि आर्यन खान 13 नवंबर 1997 में जन्में थे। उनके पिता मुस्लिम हैं और माँ हिंदू हैं ऐसे में आर्यन दोनों ही धर्मों को अपना चुके हैं। आर्यन अपनी पढ़ाई लिखाई भी बड़े और महंगे महंगे स्कूलों से ही पूरा कर रहे हैं। लंदन के सेवनोक्स स्कूल से ही आर्यन ने अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरा किया है। वहीं इसके बाद लंदन से ही आर्यन ने स्नातक की पढ़ाई की है।

फिलहाल आर्यन लंदन में रहकर ही फिल्म निर्देशन का काम सीख रहे हैं। बताया जाता है कि शाहरुख चाहते हैं कि उनका बेटा फिल्म कि बारीकियों को जाने। वहीं खास बात ये है कि अभी आर्यन खान की कोई इन्कम शुरू नहीं हुई है ऐसे में भी वे एशोंआराम की जिंदगी जी रहे हैं। बताया जाता है कि आर्यन को पार्टी करने का बेहद शौक है। आए दिन उन्हें किसी न किसी पार्टी में स्पॉट किया जाता है।

कई बार आर्यन को विदेशों में भी अपने दोस्तों के साथ घूमता हुआ स्पॉट किया गया है। वहीं भारत में भी आर्यन कई बार शनाया कपूर, अनन्या पांडे, नव्या नवेली के साथ पार्टी करते हुए नज़र आ चुके हैं। कुछ समय पहले आर्यन और नव्या का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दोनों इंटीमेट होते नज़र आ रहे थे। हालांकि बाद में ये बात पता चली कि वे लड़की नव्या नहीं थी।

वहीं आर्यन को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। आर्यन के पास ऑडी ए 6 कार भी है। इसके अलावा भी आर्यन के पास 3 महंगी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत भी करोड़ों और लाखों में है। वहीं आर्यन के पास बीएमडबल्यू और मर्सिडीज जैसी करोड़ों की गाड़ियां भी हैं। ऐसे में अपनी लक्जरी लाइफ को लेकर आर्यन खूब सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि हाल ही में आर्यन ने ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े