दो शर्तों पर हुई थी अर्चना पूरन सिंह की दूसरी शादी, बेड पर ये काम न करने का अर्चना ने परमीत से लिया था वादा। जिसके बाद ही दोनों ने चोरी छिपे मंदिर में शादी करने का फैसला किया था। अर्चना पूरन सिंह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। जितना अर्चना रील लाइफ को लेकर सुर्खियों में नहीं रही उससे कई ज्यादा सुर्खियां अर्चना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी है। फिलहाल तो अर्चना द कपिल शर्मा शो में नज़र आती हैं और दर्शक भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। हालांकि अर्चना को अभिनय की दुनिया में ज्यादा पहचान तो नहीं मिल पाई लेकिन आज भी वे काफी चर्चाओं में रहती हैं।
वहीं बता दें कि अर्चना की पर्सनल लाइफ में भी काफी उथल पुथल रही है। अर्चना की पहली शादी सफल नहीं हो पाई थी जिसके बाद अर्चना ने परमीत सेठी से शादी की थी। हालांकि बताया जाता है कि पहली शादी के टूटने के बाद ही अर्चना ने शादी न करने का फैसला कर लिया था लेकिन परमीत से मिलने के बाद वे अपने फैसले को बदलने से खुद को रोक नहीं पाई।
बताया जाता है कि पहली मुलाक़ात में ही दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। इसी के बाद से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। कुछ समय तक दोनों लिव इन में भी रहे थे जिसके बाद 1992 में दोनों ने शादी की थी। बताया जाता है कि दोनों ने चोरी छिपे ही शादी करने का फैसला किया था और रात को 11 बजे मंदिर में शादी करने के लिए पहुँच गए थे। तब पंडित ने ही उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा था।
जानकारी के मुताबिक दोनों ने करीब 4 साल तक अपनी शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया था। किसी को इस शादी के बारे में भनक भी नहीं थी। लेकिन अब दोनों पूरी दुनिया के सामने खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। दोनों के दो बेटे भी हैं। वहीं अर्चना ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने दो शर्तों पर ही परमीत से शादी की है। दरअसल हाल ही में द कपिल शर्मा शो में शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार पहुंचे थे।
तभी अर्चना ने इस बात का खुलासा किया था। अर्चना ने बताया था कि उन्होंने परमीत के सामने दो शर्त रखी थी जिसमें से पहली ये थी कि वे कभी किचन में खाना नहीं बनाएँगी क्यूंकि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है और दूसरी शर्त थी कि परमीत बेड पर गीली तौलिया नहीं रखेंगे। इसके बाद ही दोनों की शादी हुई थी।