New Delhi: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए दिन खूब सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। दोनों ने कुछ ही महीने पहले धूम धाम से शादी की है जिसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा भी खूब हो रही है। अब हाल ही में दोनों से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों लक्जरी गाड़ी को खरीदते हुए नज़र आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में मर्सिडीज़ बेज़ वी 220 डी कार को खरीदा है। ये है सुपर लक्जरी गाड़ी है जिसकी कीमत भी करोड़ों रूपये में हैं। दोनों शो रूम के बाहर ही इस गाड़ी को खरीदते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों की ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
View this post on Instagram
अंकिता और विक्की के घर आई सुपर लक्जरी कार
बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक सुपर लक्जरी गाड़ी को खरीदते हुए नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी मर्सिडीज़ बेंज़ का सुपर लक्जरी मॉडल है। दोनों के घर अब ये नई गाड़ी आ चुकी है। वहीं इस गाड़ी की कीमत भी हर किसी का होश उड़ा देगी।
बताया जा रहा है कि इस लक्जरी गाड़ी की कीमत मुंबई में 1.10 करोड़ रूपये है। इस वीडियो को विरल भयानी द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है। जानकारी के के मुताबिक दोनों शो रूम के बाहर ही नज़र आ रहे हैं। वहीं अंकिता गाड़ी आने की खुशी में केक काटती हुई भी नज़र आ रही हैं। अब ये वीडियो उनके फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है।
जानिए इस सुपरलक्जरी कार की खासियत
बता दें कि इस कार में 6 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं इस गाड़ी का फ्रंट लुक भी काफी अच्छा है। वहीं गाड़ी में एलईडी इंटेलिजेंट लाइटिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। वहीं गड्डों से गुजरने के बाद भी गाड़ी में बैठे पैसेंजर को झटके महसूस नहीं होते हैं।
वहीं विक्की और अंकिता की बात करें तो दोनों इस वक्त स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नज़र आ रहे हैं। दोनों ने इस शो के सेट पर खूब मस्ती की और जिंदगी से जुड़े कई अहम पल भी सभी के साथ साझा किए।