अमिताभ ने की थी चट मंगनी पट ब्याह, पिता की एक शर्त ने शादी के लिए कर दिया था मजबूर

Must Read

डी पांडेय
डी पांडेयhttp://Heraldhindi.com
I keep my eyes wide open and observe everything minute. I strive for development and I live for Content Writting.

New Delhi: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी की गिनती आदर्श कपल्स में की जाती है। इस जोड़े ने हमेशा ही कपल्स के लिए नए गोल्स भी सेट किए हैं। वहीं दोनों की लव स्टोरी भी बेहद खास है। दोनों कीशादी भी बेहद ही खास अंदाज़ में हुई थी। अमिताभ ने भी जया के संग चट मंगनी पट ब्याह किया था।

अपनी शादी से जुड़ा किस्सा अमिताभ ने खुद एक चैट शो के दौरान ही बताया था। उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने उनके सामने एक ऐसी शर्त रख दी थी जिसके कारण उन्हें तुरंत जया के साथ शादी करनी पड़ी थी। अब ये किस्सा सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस किस्से से जुड़ी दिलचस्प बातें।

ऐसे हुई थी दोनों की शादी

दरअसल एक बार अमिताभ बच्चन कोमल नाहटा के चैट शो में पहुंचे थे। यहाँ अमिताभ ने अपनी और जया की शादी से जुड़े कई किस्सों को बताया था जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान भी हो गया था। वहीं इस दौरान अमिताभ ने बताया था कि कैसे उन्हें जया के साथ जल्दबाज़ी में शादी करनी पड़ी थी। अमिताभ ने बताया कि ये बात उस समय की थी जब उन्होंने जया के साथ फिल्म जंजीर में काम किया था।

ऐसे में टीम ने फैसला किया कि यदि फिल्म सफल होगी तो सभी लंदन जाएंगे। ऐसे में ये बात अमिताभ ने अपने पिता को भी बताई। तब उन्होंने पूछा था कि अमिताभ के साथ कौन कौन जाएगा। ऐसे में जब अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने कहा कि बिना शादी के वे जया और अमिताभ को लंदन नहीं जाने देंगे। तब अमिताभ ने अगले ही दिन शादी करने का फैसला किया और दोनों ने अगले दिन ही शादी कर ली थी।

इन खूबियों के कारण जया के प्यार में दीवाने थे बिग बी

बता दें कि उस वक्त अमिताभ ने जया के अंदर कई खूबियों को देखा था जिसके बाद वे उनके प्यार में दीवाने हो गए थे। जानकारी के मुताबिक जब अमिताभ इस इंडस्ट्री में नये थे और उनके पास फेम नहीं था तब मुश्किल वक्त में जया ने ही उनका साथ दिया था। वहीं जया पारंपरिक होने के साथ साथ मॉडर्न भी हैं और उनकी खूबसूरती भी अमिताभ का दिल ले बैठी थी। अमिताभ ने मैगजीन कवर पर जया का फोटो देखा और तभी से वे जया के प्यार में पागल हो गए थे।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े