New Delhi: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म की रिलीज़िंग डेट फाइनल नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब दर्शकों का इंतज़ार हो चुका है। आलिया की इस फिल्म की रिलीज़ डेट को घोषित कर दिया गया है। अब हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है।
वहीं खास बात ये है कि ये फिल्म संजय लेला भंसाली के जन्मदिन से अगले दिन ही रिलीज़ होने वाली है। ये संजय की दूसरी फिल्म है जो उनके जन्मदिन वाले महीने में ही रिलीज़ हो रही है। उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पोंस मिलने वाला है।
25 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म
दरअसल हाल ही में आलिया की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ डेट को घोषित कर दिया गया है। इस फिल्म की रिलीज़िंग को लेकर अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे लेकिन अब ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि पहले फिल्म की डेट 18 फरवरी 2022 फाइनल की गई थी लेकिन अब ये फिल्म 25 फरवरी 2022 को रिलीज़ होगी। वहीं महामारी के कारण भी इस फिल्म की रिलीज़ को कई बार टाला गया था।
संजय लीला भंसाली के जन्मदिन से अगले दिन रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और 24 फरवरी को ही संजय लीला भंसाली का जन्मदिन है। इस फिल्म में आलिया लेडी डॉन का किरदार निभाने वाली हैं। इसके साथ साथ आलिया फिल्म “आरआरआर” में भी नज़र आएंगी हालांकि इस फिल्म कि रिलीज़िंग को अभी टाल दिया गया है। इसी के साथ आलिया रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आने वाली हैं।