New Delhi: हम जानते हैं कि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है जिसके बाद भारी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुँच रहे हैं। ऐसे में आलिया भी अपनी फिल्म के प्रोमोशन को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अब हाल ही में आलिया मुंबई की सड़कों पर भी फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए पहुंची हैं।
ऐसे में दो बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो आलिया गिरते गिरते बची हैं। उनकी ये वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और हर कोई उनकी इस वीडियो को पसंद भी कर रहा है।
View this post on Instagram
बस की छत से गिरते गिरते बची आलिया
दरअसल हाल ही में आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में आलिया भी जगह जगह जाकर इस फिल्म का प्रोमोशन करने में जुटी हुई हैं। इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए आलिया ने मुंबई की सड़कों पर भी जाने का फैसला किया और वे बस में सवार होकर प्रोमोशन के लिए निकल पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया बस की छत पर सवार हैं और अपने फैन्स का अभिवादन करती हैं लेकिन बस के अचानक ब्रेक लगने से वे गिरते गिरते बचती हैं।
View this post on Instagram
थियेटर पहुँचने पर ही हुआ कुछ ऐसा
वहीं आलिया से जुड़ी एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा हैं कि आलिया बांद्रा के गेयटी गैलक्सि पहुंची हैं। आलिया के देखकर वहाँ उनके फैन्स की भी भीड़ जमा हो गई ऐसे में आलिया ने गाड़ी की छत से बाहर आकर अपने फैन्स का अभिवादन करने का मन बनाया।
आलिया ने गाड़ी की छत से बाहर आकर फिल्म का डायलॉग भी बोला और कहा कि “इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं” वहीं उन्होंने अपने कुछ फैन्स से हाथ भी मिलाए लेकिन तभी गाड़ी के अचानक चलने से आलिया गिरते गिरते बची। अब ये वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
नीतू कपूर ने भी की आलिया की तारीफ
बता दें कि रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलिया की जमकर तारीफ की है। वहीं उन्होंने दर्शकों से भी इस फिल्म को देखने का आग्रह किया है।